---विज्ञापन---

पंजाब किंग्स के खिलाड़ी का जलवा, अकेले अपनी टीम को दिलाया जीत, प्रदर्शन देख फ्रेंचाइजी हो जाएगी खुश

आयरलैंड और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज जारी है। सीरीज का पहला मुकाबला बीते गुरुवार को खेला गया। इस मुकाबले में सिकंदर रजा के उम्दा खेल के बदौलत जिम्बाब्वे की टीम जीत हासिल करने में कामयाब रही।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 8, 2023 09:11
Share :
Sikandar Raza Ireland vs Zimbabwe IPL 2024 Punjab Kings
सिकंदर रजा का जलवा।

Ireland vs Zimbabwe, 1st T20I: आयरलैंड और जिम्बाब्वे के बीच खेले जाने वाले तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आगाज हो चुका है। सीरीज का पहला मुकाबला सात दिसंबर को हरारे में खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में जिम्बाब्वे की टीम अपने कप्तान के आतिशी बल्लेबाजी के बदौलत एक विकेट से जीत हासिल करने में कामयाब रही।

मैच के दौरान टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरिश टीम निर्धारित ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाने में कामयाब हुई थी। टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए एंडी बालबर्नी अच्छे लय में नजर आए। उन्होंने 25 गेंदों का सामना करते हुए 32 रन की सर्वाधिक पारी खेली।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: आईपीएल में आखिरी बार नजर आएंगे ये 3 भारतीय धुरंधर! वजह जान आप भी कहेंगे बात तो सही है

उनके अलावा निचले क्रम में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए गैरेथ डेलानी ने महज 11 गेंद में नाबाद 26 रन और चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए हैरी टेक्टर ने 21 गेंद में 24 रन का योगदान दिया।

विपक्षी टीम द्वारा दिए गए 148 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की भी शुरुआत कुछ खास नहीं रही। हालांकि, मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए उतरे कप्तान सिकंदर रजा ने 42 गेंद में 65 रन की उम्दा पारी खेलते हुए मैच को अपने पाले में झुका दिया।

इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके एवं दो बेहतरीन छक्के निकले। मैच के दौरान जिम्बाब्वे की टीम को आखिरी गेंद पर दो रन की दरकार थी। यहां स्ट्राइक पर निचले क्रम के गेंदबाज ब्लेसिंग मुजाराबानी थे। हालांकि, मुजाराबानी ने अपनी टीम को निराश नहीं किया और आखिरी गेंद पर दो रन लेते हुए अपनी टीम को जीत दिला दिया।

गेंदबाजी में भी चमके रजा:

बल्लेबाजी से पहले गेंदबाजी में भी रजा का जलवा रहा। उन्होंने अपनी टीम के लिए इस मुकाबले में कुल चार ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 28 रन खर्च कर सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की। पहले टी20 मुकाबले में रजा के बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।

आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हैं रजा:

सिकंदर रजा आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए शिरकत करते हैं। रजा की उम्दा पारी को देख जरुर फ्रेंचाइजी काफी खुश हो रही होगी। आईपीएल में रजा ने अबतक कुल सात मुकाबले खेले हैं। इस बीच उनके बल्ले से सात पारियों में 27.8 की औसत से 139 रन निकले हैं। वहीं गेंदबाजी के दौरान उन्होंने इतने ही मुकाबलों की छह पारियों में तीन सफलता प्राप्त की है।

First published on: Dec 08, 2023 09:11 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें