India vs South Africa 3rd T20: दूसरे टी20 मैच की तरह तीसरे टी20 मैच में भी शुभमन गिल फ्लॉप रहे। दूसरे टी20 में गिल शून्य पर आउट हुए थे और तीसरे मैंच में महज 12 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि तीसरे मैच में शुभमन गिल अच्छी लय में दिख रहे थे लेकिन एक गलती उन पर भारी पड़ गई। तीसरे मैच में रिव्यू न लेना शुभमन गिल को भारी पड़ गया और उनको इसका भुगतान अपना विकेट गवांकर करना पड़ा।
केशव महाराज जब गेंदबाज करने आए तो सामने शुभमन गिल मौजूद थे। महाराज की एक गेंद गिल की पैड पर जाकर लगी। केशव महाराज ने अपील की और अंपायर ने गिल को आउट दे दिया। हालांकि गेंद विकेट को मिस कर रही थी। जिसके बाद शुभमन गिल ने नॉनस्ट्राइक पर खड़े जायसवाल से थोड़ी बातचीत की। लेकिन जायसवाल को लगा कि गिल आउट है और उन्होंने शायद गिल को रिव्यू लेने के लिए भी नहीं बोला। जिसके बाद गिल पवेलियन की तरफ लौट गए।
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: साउथ अफ्रीका दौरे से बाहर हो सकते हैं मोहम्मद शमी, टीम इंडिया की बढ़ी मुश्किल
Shubman Gill was not-out but he didn't take the review. pic.twitter.com/WRLIuA2BiA
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) December 14, 2023
अब सोशल मीडिया पर गिल के आउट होने को लेकर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ यूजर्स कमेंट करके लिख रहे हैं कि यशस्वी जायसवाल ने रिव्यू लेने में शुभमन गिल का साथ नहीं दिया। कुछ यूजर्स का मानना है कि गिल को रिव्यू लेना चाहिए था। एक यूजर ने कमेंट करके लिखा कि अगर आईपीएल होता तो रिव्यू तुरंत ले लेता। इस मैच में जिस तरह गिल ने बल्लेबाजी की शुरुआत की थी उसको देखकर लग रहा था कि आज गिल एक शानदार पारी खेलेंगे। लेकिन एक खराब शॉट खेलकर उन्होंने अपना विकेट गवां दिया।
केशव महाराज ने भारत को एक ओवर में दिए 2 बड़े झटके
केशव महाराज ने अपने पहले ही ओवर में भारतीय टीम को दो बड़े झटके दिए। पहले उन्होंने शुभमन गिल को आउट किया। फिर उसके बाद तिलक वर्मा को बिना खाता खोले पवेलियन भेजा। इस मैच में तिलक वर्मा शून्य पर आउट हुए। पहले ही गेंद पर तिलक बड़ा शॉट खेलना चाहते थे लेकिन मारक्रम को आसान सा कैच दे बैठे।