---विज्ञापन---

सिराज या कुलदीप नहीं, 2019 वर्ल्ड कप के बाद से इस गेंदबाज ने टीम इंडिया के लिए झटके हैं सबसे ज्यादा विकेट, देखें रिकॉर्ड

ODI World Cup 2023: इस साल के अंत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की तैयारी लगातार जारी है। टीम ने हाल ही में अंतिम मैच में जीत दर्ज कर वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज 2-1 से जीत ली है। इस मैच में भारत के सबसे सफल गेंदबाज शार्दुल ठाकुर रहे […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Aug 2, 2023 14:14
Share :
Shardul Thakur Indian cricket team

ODI World Cup 2023: इस साल के अंत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की तैयारी लगातार जारी है। टीम ने हाल ही में अंतिम मैच में जीत दर्ज कर वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज 2-1 से जीत ली है। इस मैच में भारत के सबसे सफल गेंदबाज शार्दुल ठाकुर रहे जिन्होंने 4 विकेट झटके। ऑलराउंड खिलाड़ी लगातार टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहा है। मैच में उन्होंने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। जिससे उनकी जगह विश्वकप की टीम में पक्की हो सकती है।

2019 विश्वकप के बाद वनडे में भारत के सबसे सफल गेंदबाज

2019 विश्वकप के बाद से टीम इंडिया ने कई नए गेंदबाजों को टीम में जगह दी है। जिसमें से लॉर्ड शार्दुल सबसे प्रभावशाली बनकर उभरें हैं। वे पिछले विश्वकप के बाद भारत के लिए वनडे में 50 से ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने ये कारनामा वेस्टइंडीज के खिलाफ किया है। शार्दुल ने वर्ल्ड कप 2019 के बाद से 33 मैचों में 52 विकेट चटकाए हैं। कोई दूसरा और गेंदबाज 50 विकेट तक नहीं पहुंचा है। दूसरे नंबर पर कुलदीप यादव हैं, जो शार्दुल ठाकुर के बराबर मैच खेले हैं, लेकिन 48 विकेट निकाल सके हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – 2019 वर्ल्ड कप के बाद से इस गेंदबाज ने टीम इंडिया के लिए झटके हैं सबसे ज्यादा विकेट, देखें रिकॉर्ड

 

---विज्ञापन---

2019 विश्वकप के बाद भारत के सबसे सफल गेंदबाजों की लिस्ट

शार्दुल ठाकुर – 52 विकेट
कुलदीप यादव- 48 विकेट
मोहम्मद सिराज – 42 विकेट
युजवेंद्र चहल – 37 विकेट
मोहम्मद शमी – 35 विकेट

वर्ल्ड कप के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत- शार्दुल

वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने के बाद शार्दुल ने कहा कि ”मुझे लगता है कि टीम को मुझसे कुछ उम्मीदें हैं इसलिए मुझे टीम में रखा गया है। जब भी मुझे खेलने का मौका मिलता है, मुझे लगता है कि टीम को मुझ पर भरोसा है इसलिए उन्होंने मुझे खेलने का मौका दिया।’

उन्होंने आगे कहा कि “जब भी मुझे मौका मिलता है मैं टीम की सफलता में योगदान देने की कोशिश करता हूं चाहे वह बल्ले से, गेंद से या क्षेत्ररक्षण में हो। वर्ल्ड कप नजदीक है ऐसे में मुझे लगातार अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है।’

 

 

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Aug 02, 2023 12:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें