Shaheen Afridi Out of Pakistan Playing 11 Sydney Test: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। इस मैच से एक दिन पहले ही दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग 11 भी तय कर ली है। पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग 11 में सिडनी टेस्ट के लिए दो बदलाव किए हैं। इसमें से सबसे ज्यादा चर्चा का विषय है शाहीन अफरीदी को टीम से बाहर करना। इसके अलावा एक खिलाड़ी को टेस्ट डेब्यू का मौका मिला है, वहीं एक खिलाड़ी की करीब दो साल (22 महीने) बाद टीम में वापसी करेगा।
किसे मिली जगह?
सिडनी टेस्ट के लिए पाकिस्तान की टीम में इमाम उल हक और शाहीन अफरीदी को जगह नहीं मिली है। जबकि सईम अय्यूब को टेस्ट डेब्यू का मौका मिला है। साथ ही साजिद खान मार्च 2022 के बाद टेस्ट टीम में वापस लौटे हैं। शाहीन के बाहर होने के बाद सवाल उठ रहा था कि क्यों आखिर उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर किया गया। इसको लेकर कप्तान शान मसूद ने खुद बताया है कि शाहीन लगातार खेल रहे हैं और वर्कलोड के कारण पिछले 18 महीनों में उन्होंने काफी गेंदबाजी की है।
🚨 Our playing XI for the SCG Test 🚨#AUSvPAK pic.twitter.com/xTJzOcgy2n
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) January 2, 2024
---विज्ञापन---
क्या बोले शान मसूद?
शान मसूद ने बताया,’व्यक्तिगत तौर पर हमें शाहीन को लेकर कोई भी शंका नहीं है। अगर आप उनके प्रयासों पर नजर डालें तो उन्होंने पिछले कुछ समय से वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे ज्यादा ओवर डाले हैं। वह लगातार सभी मुकाबले खेल रहे हैं। वह अपना 150 प्रतिशत देते हैं। ट्रेनिंग में भी वह लगातार कड़ा परिश्रम करते हैं। वह हर बॉल के पीछे भागते रहते हैं। लोग उनसे कहते हैं शांत रहे वरना खुद के चोट लग जाएगी। शाहीन हमारे मेन प्लेयर हैं। वह हमारे लिए जरूरी हैं। हम शारीरिक और मानसिक दोनों पहलुओं पर उन्हें अच्छा देखना चाहते हैं।’ इससे साफ है कि वर्कलोड के कारण शाहीन अफरीदी को इस मुकाबले से बाहर किया गया है।
JUST IN: Two huge changes for Pakistan in Sydney with their star left-armer to miss and a 21-year-old opener to debut #AUSvPAK
See both the Australia and Pakistan XIs for the third Test 👇
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 2, 2024
दोनों टीमों की Playing 11
पाकिस्तान: अब्दुल्लाह शफीक, सईम अय्यूब, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आघा, साजिद खान, आमिर जमाल, हसन अली, मीर हमजा।
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।
यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा 14 महीने बाद T20I में करेंगे वापसी, अफगानिस्तान सीरीज से बाहर रहेंगे 3 बड़े खिलाड़ी!
यह भी पढ़ें- टी20 वर्ल्ड कप 2024 पर किसका होगा कब्जा? पूर्व कप्तान की भविष्यवाणी आई सामने