IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2024) को लेकर 19 दिसंबर को दुबई में खिलाड़ियों पर बोली लगने वाली है। लेकिन उससे पहले टीमों में कई बदलाव देखने को मिले है। जिसमे पहला नाम है टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर का। गौतम गंभीर आईपीएल के दो सीजन तक लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटोर थे।
इस दौरान फ्रेंचाइजी दोनों सीजन में तीसरे स्थान पर रही। लेकिन अब नए सीजन में गौतम गंभीर एक बार फिर से अपनी पुरानी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ नजर आएंगे। गौतम गंभीर की मेंटोर के रूप में कोलकाता नाइट राइडर्स में वापसी हो गई है।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: ऑक्शन के लिए 1166 खिलाड़ियों ने कराया रजिस्ट्रेशन..यहां देखें सभी खिलाड़ियों की सूची
आईपीएल 2024 को लेकर फैंस ने शाहरुख खान से पूछा सवाल
आईपीएल 2024 से पहले फैंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स के सह-मालिक शाहरुख खान से पूछा कि “आईपीएल के लिए आप कितने उत्साहित हैं?” अब अभिनेता शाहरुख खान ने भी गौतम गंभीर को जोड़ते हुए फैंस को इसका मजेदार जवाब दिया है। शाहरुख खान ने एक्स पर पोस्ट शेयर करके लिखा “बिल्कुल हमारे चैंपियन के साथ जो वापस वहीं आ गया है जहाँ वह है…” बता दें, गौतम गंभीर की केकेआर में वापसी से शाहरुख खान भी काफी खुश दिख रहे हैं।
Absolutely with our champ who is back where he belongs… https://t.co/pYRNMVofBl
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 2, 2023
गंभीर अब कोलकाता नाइट राइडर्स में लौट आए हैं जिस टीम को उन्होंने साल 2012 में आईपीएल का खिताब जिताया था। इससे पहले गंभीर 2011 से 2017 तक कोलकाता फ्रेंचाइजी से जुड़े थे। इस दौरान केकेआर ने दो बार आईपीएल जीता, पांच बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया।
बता दें, आईपीएल 2024 ऑक्शन के लिए कुल 1166 खिलाडियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। अब 19 दिसंबर को इन खिलाड़ियों पर बोली लगने वाली है। रजिस्टर करने वालों में कई बड़े विदेशी खिलाड़ियों के भी नाम है जिसमे ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क, ट्रैविस हेड, पैट कमिंस, मिचेल मार्श और न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र का नाम भी शामिल है। 10 फ्रेंचाइजियों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी की।