ODI World Cup 2023. भारत के खिलाफ मिली हार को पाकिस्तानी फैंस और पूर्व क्रिकेटर पचा नहीं पा रहे हैं। लगातार वह खिलाड़ियों को अपना निशाना बना रह हैं। ग्रीन टीम का अगला मुकाबला 20 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के साथ है। अहम मुकाबले से पूर्व पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक और पूर्व तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने ग्रीन टीम को सलाह देते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहम मुकाबले से शादाब खान को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जाए। इसके पीछे उन्होंने अपना तर्क भी दिया है।
मलिक ने A Sports पर बातचीत के दौरान कहा, ‘कोई शक नहीं है कि शादाब एक बेहतरीन गेंदबाज हैं, लेकिन वह मौजूदा समय में संघर्ष कर रहे हैं। जम्पा भी अपनी अपनी लेग स्पिन गेंदों को सही जगह पर नहीं डाल पा रह हैं। हालांकि, श्रीलंका के खिलाफ वह चार विकेट चटकाने में कामयाब रहे। उनकी स्लाइडर और गुगली गेंदे सही जगह पर पड़ रही थीं।’
यह भी पढ़ें-World Cup 2023: पाकिस्तान पर टूटा दुखों का पहाड़, शाहीन अफरीदी समेत 3 खिलाड़ी हुए बीमार
उन्होंने आगे बात करते हुए कहा, ‘शादाब की बात करें तो पाकिस्तानी टीम उनसे चार या छह ओवर नहीं बल्कि पूरे कोटे की ओवर कराना चाहती है। इसलिए मुझे लगता है कि अहम मुकाबले के लिए उनकी जगह किसी और को मौका दिया जाना चाहिए।’
मलिक की बात से पूर्व तेज गेंदबाज वहाब रियाज भी सहमत नजर आए। उन्होंने कहा, ‘शादाब और नवाज को एक साथ प्लेइंग इलेवन में नहीं शामिल करना चाहिए। मेरे हिसाब से इन दोनों में से किसी एक के स्थान पर उसामा मीर को मौका मिलना चाहिए। पाकिस्तान ऑलराउंडर को ज्यादा वरीयता देता है, लेकिन तेज गेंदबाज फ्लॉप हो जाते हैं तो हमें नहीं पता हमारा स्ट्राइक बॉलर कौन होगा। हमारे स्पिन विभाग में ऐसे गेंदबाज होने चाहिए जो हमें विकट परिस्थितियों में सफलता दिला सके।