SCO vs ZIM: टी 20 वर्ल्ड कप 2022 के तहत खेले गए अंतिम क्वालीफाई मुकाबले में जिम्बाब्वे ने स्कॉटलैंड को 5 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ जिम्बाब्वे सुपर 12 में पहुंच गई है। वहीं स्कॉटलैंड इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। जिम्बाब्वे के लिए 40 रनों की तूफानी पारी खेलने वाले सिकंदर रजा को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया है।
अभी पढ़ें – ENG vs AFG: इंग्लैंड की बढ़ गई चिंता, पहले ही मुकाबले में तूफानी ऑलराउंडर का खेलना संदिग्ध
स्कॉटलैंड बनाम जिम्बाब्वे मैच का हाल
टी 20 वर्ल्ड कप 2022 के तहत स्कॉटलैंड और जिम्बाब्वे के बीच आज का दूसरा क्वालिफायर मुकाबला खेला गया। इसमें जिम्बाब्वे ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 132 रन बनाए थे, जवाब में जिम्बाब्वे ने 18.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर ली।
Zimbabwe and Ireland complete the teams in the Super 12 phase that begins tomorrow! 🙌🏻
---विज्ञापन---Check the updated groups here 👉🏻 https://t.co/xvpQaIitkQ#T20WorldCup pic.twitter.com/WxLcnxhCpd
— ICC (@ICC) October 21, 2022
क्रेग इरवाइन और सिकंदर रजा ने दिलाई जीत
स्कॉटलैंड के लिए जॉर्ज मुंसी ने सर्वाधिक 54 रन बनाए। कैलम मैकलॉयड ने 25 रनों की पारी खेली। इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं पाया। वहीं जिम्बाब्वे के लिए कप्तान क्रेग इरवाइन ने 58 और सिकंदर रजा ने 23 गेंद पर 40 रनों की तूफानी पारी खेल जिम्बाब्वे को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया।
Scotland have been knocked out of the #T20WorldCup as Zimbabwe advance as Group B toppers. Here's how they pulled that off 👇👇
— Cricbuzz (@cricbuzz) October 21, 2022
SCO vs ZIM T20 Live: दोनों टीमों की प्लेइंग-11
जिम्बाब्वे: क्रेग एर्विन (कप्तान), रेजिस चकबवा (विकेटकीपर), वेस्ले मधेवेरे, सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, मिल्टन शुंबा, रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, रिचर्ड नगारवा, तेंदई चतरा, ब्लेसिंग मुजरबानी।
अभी पढ़ें – WI vs IRE: एयरपोर्ट पर इंतजार कर रहा है ये खिलाड़ी, वेस्ट इंडीज की करारी हार पर आई मीम्स की बाढ़
Zimbabwe are through to the Super 12 after a fabulous performance in Hobart 👏🏻
The first time they have made it out of the First Round at the #T20WorldCup 🔥#SCOvZIM pic.twitter.com/W1snTvtwch
— ICC (@ICC) October 21, 2022
स्कॉटलैंड: जॉर्ज मुंसी, माइकल जोन्स, मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), रिची बेरिंगटन (कप्तान), माइकल लीस्क, कैलम मैकलियोड, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वाट, जोश डेवी, सफ्यान शरीफ, ब्रैड व्हील।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By