---विज्ञापन---

U19 World Cup: ‘जीतकर ही जाऊंगा’ वर्ल्ड कप को लेकर सरफराज खान के भाई ने कही बड़ी बात

Musheer Khan On U19 World Cup : सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान ने सेमीफाइनल से पहले आईसीसी से बात करते हुए बताया कि मेरा ध्यान सिर्फ वर्ल्ड कप जीतने पर है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 6, 2024 11:39
Share :
Sarfaraz Khan's brother Musheer Khan says we Won't be satisfied until we win the World Cup
Musheer Khan (Image Credit 'X')

Musheer Khan On U19 World Cup : अंडर-19 वर्ल्ड कप में सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान का बल्ला आग उगल रहा है। मुशीर खान की शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारत ने सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब हो पाया। जिसके बाद अब सेफीफाइनल से पहले मुशीर खान ने वर्ल्ड कप को लेकर बयान दिया है। बता दें कि मुशीर खान इस समय गजब की फॉर्म में चल रहे हैं। मुशीर टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर भी है। साथ ही वह अभी तक इस टूर्नामेंट में दो शतक लगा चुके हैं। अब मुशीर भारत को वर्ल्ड कप का खिताब उठाते हुए देखना चाहते हैं। जिसके लिए उन्होंने हाल ही में इंटरव्यू के दौरान एक बयान दिया है चलिए आपको बताते हैं कि आखिर मुशीर खान ने क्या कहा है।

वर्ल्ड कप जीतने पर है पूरा ध्यान

भारत के लिए इस टूर्नामेंट में बल्ले और गेंद के साथ दमदार प्रदर्शन करने वाले मुशीर खान ने आईसीसी से बात करते हुए बताया कि टीम के सभी खिलाड़ी वर्ल्ड कप का खिताब उठाना चाहते हैं। जिसके लिए टीम के सभी खिलाड़ियों का ध्यान सिर्फ वर्ल्ड कप जीतने पर है। मुशीर ने अपने प्रदर्शन को लेकर कहा कि वह सिर्फ इस वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करना चाहते हैं। उसके बाद जो भी नतीजा आए उसके लिए हम तैयार है। मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं लेकिन जब तक मैं वर्ल्ड कप नहीं जीत जाता तब तक मुझे संतुष्टि नहीं मिलने वाली और रहा सवाल इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने का तो मैं इस बारे में अभी नहीं सोच रहा हूं क्योंकि हम सिर्फ वर्ल्ड कप जीतना चाहते हैं।

ये भी पढ़े- IND vs ENG: ‘टीम में खल रही विराट कोहली की कमी’ वापस बुलाने के लिए रोहित शर्मा ने लगा दिया पूरा जोर

बड़े भाई से काफी कुछ सीखा

सरफराज खान को लेकर मुशीर खान ने कहा कि मैंने अपने बड़े भाई सरफराज खान से काफी कुछ सीखा है कि वह कैसे अपनी टीम को सिर्फ जीत दिलाने के बारे में सोचते हैं। मैं उनकी बल्लेबाजी भी देखता हूं कि वह कैसे बल्लेबाजी करते हैं। जिससे मुझे काफी कुछ सीखने को मिलता है। उन्होंने आगे कहा कि वह लगातार डोमेस्टिक क्रिकेट में रन बनाए जा रहे थे। उनका ध्यान सिर्फ रन बनाने के ऊपर होता है। उसके बाद जो भी परिणाम होते हैं वह उसके बारे में अधिक नहीं सोचते और मेरा पूरा फोकस सिर्फ रन बनाने के ऊपर ही होता है।

ये भी पढ़े- IND vs ENG: श्रेयस अय्यर का फ्लॉप शो, गिल की फिटनेस पर सस्पेंस; क्या अब सरफराज की लगेगी लॉटरी?

मुशीर खान टूर्नामेंट में टॉप स्कोरर

18 साल के युवा ऑलराउंडर मुशीर खान न सिर्फ बेहतरीन बल्लेबाज है बल्कि एक बेहतरीन स्पिन गेंदबाज भी हैं। अभी तक मुशीर खान वर्ल्ड कप में 5 मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 334 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत भी कमाल का रहा है। बता दें कि मुशीर ने 5 मैचों में 334 रन 83.5 की औसत के साथ बनाए हैं। इसके साथ ही वह अंडर-19 वर्ल्ड कप में शिखर धवन के बाद दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने वर्ल्ड कप में दो या उससे ज्यादा शतक बनाए हैं।

ये भी पढ़े- U19 WC 2024: सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी टीम इंडिया, यहां फ्री में देखें मैच

First published on: Feb 06, 2024 11:39 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें