Australia vs Pakistan, 2nd Test Match: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। दूसरे टेस्ट मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। बॉक्सिंग डे टेस्ट में मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया बिना किसी बदलाव के उतरने के लिए तैयार है। वहीं ग्रीन टीम ने कई अहल बदलाव किए हैं। पाकिस्तान की टीम में जो सबसे बड़ा बदलाव नजर आ रहा है, वह है पूर्व कप्तान सरफराज अहमद का प्लेइंग इलेवन से बाहर होना।
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी सीरीज का पहला मुकाबला महज चार दिनों में समाप्त हो गया था। पहले टेस्ट मुकाबले में कंगारू टीम ने 360 रन से बड़ी जीत हासिल की थी। टीम की तरफ से तेज गेंदबाज पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड जबर्दस्त लय में नजर आए थे। यही वजह है कि इस पेस तिकड़ी को दूसरे टेस्ट मुकाबले के लिए भी टीम में रखा गया है।
यह भी पढ़ें- अफ्रीकी जमीं पर जो कारनामा नहीं कर पाए सचिन, कपिल और सौरव जैसे दिग्गज, क्या रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास?
मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन बारिश और तूफान के आने की संभावना है। हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि बुधवार दोपहर तक मौसम साफ हो जाएगा। कंगारू कप्तान का कहना है कि इतना दिन मैच के रिजल्ट के लिए पर्याप्त होगा। इसके अलावा उन्होंने उम्मीद जताई है कि शायद ही मैच के दौरान मौसम करवट बदले।
पाकिस्तान की टीम मौजूदा समय में खिलाड़ियों के चोटिल होने से परेशान है। पर्थ टेस्ट के दौरान तेज गेंदबाज खुर्रम शहजाद और दो प्रमुख स्पिनर अबरार अहमद और नोमान अली चोटिल हो गए थे। इनके अलावा ग्रीन टीम ने सरफराज अहमद और तेज गेंदबाज फहीम अशरफ को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
पाकिस्तान के नए कप्तान मसूद का कहना है, ‘हमें लगता है कि रिजवान दूसरे टेस्ट मुकाबले के लिए तैयार हैं और हम सरफराज को ठीक होने और वापस आने तक थोड़ा आराम दे सकते हैं।’
मेलबर्न टेस्ट के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन और जोश हेजलवुड।
पाकिस्तान: इमाम उल हक, अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, शाहीन शाह अफरीदी, हसन अली, मीर हमजा और आमेर जमाल। (12वें खिलाड़ी साजिद खान)