---विज्ञापन---

अफ्रीकी जमीं पर जो कारनामा नहीं कर पाए सचिन, कपिल और सौरव जैसे दिग्गज, क्या रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास?

India vs South Africa, Test Series 2023-24: भातीय टीम दक्षिण अफ्रीका के साथ 1992 से टेस्ट क्रिकेट खेल रही हैं, लेकिन अबतक उसे एक बार भी ट्रॉफी उठाने का मौका नहीं मिला है। रोहित शर्मा से इस मैनेजमेंट को काफी उम्मीदें हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 25, 2023 08:41
Share :
Rohit Sharma Sachin Tendulkar Kapil Dev Sourav Ganguly India vs South Africa
रोहित शर्मा। (Social Media)

India vs South Africa, Test Series 2023-24: क्रिकेट प्रेमियों के इंतजार इंतजार का पल समाप्त होने के बेहद करीब है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मंगलवार (26 दिसंबर) से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो रहा है। क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में अफ्रीकी जमीं पर भारतीय टीम का इतिहास बेहद भयावह है। ब्लू टीम ने प्रोटियाज के खिलाफ उनके घर में अबतक कुल 23 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। इस बीच महज चार मुकाबलों में जीत मिली है। इसके अलावा सात मैच ड्रा हुए हैं, जबकि 12 मैचों में मेजबान टीम को जीत मिली है।

भारतीय टीम साल 1992 से दक्षिण अफ्रीका के साथ टेस्ट सीरीज में शिरकत कर रही है। इस बीच देश के कई दिग्गजों ने अफ्रीकी दौरे पर भारतीय की अगुवाई की, लेकिन कोई भी खिताब नहीं जीता सका। आगामी सीरीज से पहले भारतीय टीम को रोहित शर्मा से काफी उम्मीदें हैं। मौजूदा टीम में कई ऐसे धुरंधर खिलाड़ी मौजूद हैं जो इतिहास बदलने का माद्दा रखते हैं।

यह भी पढ़ें- IND Vs SA: पहले टेस्ट में कैसी होगी सेंचुरियन की पिच, बल्लेबाज या गेंदबाज किसको मिलेगा ज्यादा लाभ

भारतीय टीम ने अबतक आठ बार टेस्ट क्रिकेट के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया है। इस दौरान उसे अफ्रीकी जमीं पर पहली जीत साल 2006 में मिली। वह जोहान्सबर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल करने में कामयाब रही थी।

साल 2010-11 में भारतीय टीम ने अफ्रीकी टीम को कड़ी टक्कर दी थी, लेकिन वह सीरीज जीतने में नाकामयाब रही। नतीजा यह रहा कि सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुआ। यह पहली बार हुआ था जब भारतीय टीम ने अफ्रीकी जमीं पर टेस्ट सीरीज को ड्रा कराया था।

दक्षिण अफ्रीकी जमीं पर भारत का इतिहास:

साल 1992/93 – दक्षिण अफ्रीका की जीत – 1-0 से
साल 1996/97 – दक्षिण अफ्रीका की जीत – 2-0 से
साल 2001/02 – दक्षिण अफ्रीका की जीत – 1-0 से
साल 2006/07 – दक्षिण अफ्रीका की जीत – 2-1 से
साल 2010/11 – तीन मैचों की सीरीज 1-1 से ड्रा
साल 2013/14 – दक्षिण अफ्रीका की जीत – 1-0 से
साल 2017/18 – दक्षिण अफ्रीका की जीत – 2-1 से
साल 2021/22 – दक्षिण अफ्रीका की जीत – 2-1 से
साल 2021/22 – दक्षिण अफ्रीका की जीत – 2-1 से

भारतीय टीम ने अफ्रीकी जमीं पर अबतक कुल चार मुकाबलों में जीत हासिल की है। ये जीत राहुल द्रविड़, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली की अगुवाई में आए हैं। साल 2006 में भारतीय टीम को पहली सफलता द्रविड़ की अगुवाई में हासिल हुई थी। दूसरी बार भारतीय टीम अफ्रीकी टीम को उनकी जमीं पर धोनी की अगुवाई में साल 2010 में पटखनी देने में कामयाब हुई थी।

विराट कोहली देश के एकलौते कप्तान हैं जिनकी अगुवाई में भारतीय टीम को अफ्रीकी जमीं पर टेस्ट क्रिकेट में दो जीत मिले हैं। उनकी अगुवाई में ब्लू टीम को पहले साल 2018 में 123 रन से जीत मिली। उसके बाद वह साल 2021 में 87 रन से भारतीय टीम को जीत दिलाने में कामयाब रहे।

टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अभिमन्यु ईश्वरन, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा और केएस भरत (विकेटकीपर)।

First published on: Dec 25, 2023 08:37 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें