---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND Vs AFG: संजू सैमसन की टी20 क्रिकेट में वापसी, फैंस हुए खुश; सोशल मीडिया पर आ रहे रिएक्शन

Sanju Samson Return T20 International: अफगानिस्तान के साथ होने वाली टी20 सीरीज के लिए संजू सैमसन को भी टीम में शामिल किया गया है।

Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Jan 7, 2024 20:38
Sanju Samson Return T20 International India vs Afghanistan T20 Series team squad
अफगानिस्तान सीरीज के लिए संजू सैमसन की टीम में वापसी Image Credit: Social Media

Sanju Samson Return T20 International: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने अफगानिस्तान के साथ होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए आज भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम इंडिया की कमान एक बार फिर से रोहित शर्मा के हाथों में सौंपी गई हैं। इसके अलावा विराट कोहली की भी एक साल बाद टी20 टीम में वापसी हुई है। अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में युवा खिलाड़ियों को ज्यादा मौका दिया गया हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की भी टी20 टीम में काफी समय के बाद वापसी हुई है। जिसके बाद संजू सैमसन के फैंस काफी खुश दिखाई दे रहे हैं।

संजू की हुई टी20 टीम में वापसी

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को भी अफगानिस्तान के साथ होने वाली टी20 टीम में जगह मिली है। पिछले काफी समय से संजू को टीम इंडिया में मौका नहीं मिल पा रहा था, चयनकर्ता लगातार संजू को नजरअंदाज करते आ रहे थे। साउथ अफ्रीका दौरे पर संजू को टी20 टीम की बजाय वनडे टीम में शामिल किया गया था।

---विज्ञापन---

इस वनडे सीरीज में संजू ने अपने वनडे इंटरनेशनल करियर का पहला शतक भी लगाया था। अब संजू की टी20 टीम में वापसी के बाद सोशल मीडिया पर फैंस तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। संजू की वापसी से उनके काफी उत्साहित दिख रहे हैं। संजू काफी समय के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलते हुए दिखाई देंगे।

ये भी पढ़ें:- IND vs AFG: टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित-विराट की हुई वापसी

11 जनवरी से होगा सीरीज का आगाज

भारत-अफगानिस्तान के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का आगाज 11 जनवरी से होगा। इस सीरीज को लेकर अफगानिस्तान पहले ही अपनी टीम का ऐलान कर चुका है। जिसके बाद आज भारतीय टीम भी सामने आ चुकी है। दोनों टीमों के लिए ये सीरीज टी20 विश्व कप 2024 से पहले काफी अहम है। दोनों टीमों के पास अपनी-अपनी तैयारियों को और ज्यादा मजबूत करने का सुनहरा मौका है।

First published on: Jan 07, 2024 08:38 PM

संबंधित खबरें