Sanjay Manjrekar: टीम इंडिया को 12 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज करना है। इसके लिए टीम का ऐलान हो गया है। टीम इंडिया के लिए वनडे और टी20 खेल चुके उमरान मलिक को टेस्ट में डेब्यू का मौका अब तक नहीं मिला है। अब इस तेज गेंदबाज के समर्थन में भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय माजंरेकर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि उमरान मलिक को टेस्ट टीम में आजमाया जाना चाहिए।
संजय मांजरेकर ने कहा कि जिस तरह से मार्क वुड ने इंग्लैंड के लिए अपनी पेस के दम पर ऑस्ट्रेलिया को हेडिंग्ले टेस्ट मैच में परेशान किया वो काम उमरान मलिक भी भारतीय टीम के लिए कर सकते हैं। बता दें कि लंबे समय बाद इंग्लैंड टीम में लौटते ही मार्क वुड ने एशेज सीरीज के तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 5 विकेट निकाले हैं। अगर मिचले मार्श को छोड़ दिया जाए तो उनके सामने कोई दूसरी बल्लेबाज टिक नहीं सका।
संजय मांजरेकर ने किया ये ट्वीट
संजय मांजरेकर के मुताबिक जैसा मार्क वुड ने इंग्लैंड के लिए किया है ठीक वैसा ही उमरान मलिक भारत के लिए कर सकते हैं। क्योंकि उनकी स्पीड भी काफी अच्छी है। अपने ट्वीट में मांजरेकर ने कहा कि ‘टेस्ट मैच में अतिरिक्त पेस होने से गेंदबाजी अटैक को फायदा मिलता है। तब पुछल्ले बल्लेबाज ज्यादा देर तक नहीं टिक पाते हैं। भारतीय टीम इसके लिए उमरान मलिक को आजमा सकती है।’
कौन हैं उमरान मलिक?
उमरान मलिक ने आईपीएल 2021 में आईपीएल में डेब्यू किया था। आईपीएल में अपनी गति से सभी को चौंकाने वाले उमरान टीम इंडिया के लिए 8 वनडे, 8 टी20 खेल चुके हैं, जिनमें उन्होंने क्रमश 13 और 11 विकेट निकाले हैं। आईपीएल 2022 के सीजन में उमरान मालिक ने बढ़िया गेंदबाजी की थी और 14 मैचों में कुल 22 शिकार किए थे।