---विज्ञापन---

SA vs NED: साउथ अफ्रीका पर धमाकेदार जीत के बाद नीदरलैंड के कप्तान ने दिया ये बयान

नई दिल्ली: नीदरलैंड ने टी 20 वर्ल्ड कप में बड़ा उलटफेर करते हुए साउथ अफ्रीका को हराकर सेमीफाइनल से बाहर कर दिया। वहीं टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में जगह बना ली। इधर पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मैच से एक सेमीफाइनलिस्ट निकलेगा। बेबस नजर आई साउथ अफ्रीका नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 158 रन […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Mar 16, 2024 21:20
Share :
SA vs NED scott edwards
SA vs NED scott edwards

नई दिल्ली: नीदरलैंड ने टी 20 वर्ल्ड कप में बड़ा उलटफेर करते हुए साउथ अफ्रीका को हराकर सेमीफाइनल से बाहर कर दिया। वहीं टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में जगह बना ली। इधर पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मैच से एक सेमीफाइनलिस्ट निकलेगा।

बेबस नजर आई साउथ अफ्रीका

नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 158 रन जड़े। उनकी बल्लेबाजी यूनिट में लगभग सभी बल्लेबाजों ने बेहतरीन योगदान दिया। ओपनर स्टीफन मेबर्ग ने 30 गेंदों में 37 और मैक्स ओ डॉड ने 31 गेंदों में 29 रन बनाए। टॉम कूपर ने 19 गेंदों में 35 और कॉलिन एक्रेमन ने 26 गेंदों में नाबाद 41 रन ठोक डाले। कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने 7 गेंदों में 12 रन बनाए।

शानदार बल्लेबाजी के बाद नीदरलैंड ने बेहतरीन गेंदबाजी की और साउथ अफ्रीका को गेम में वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया। ब्रैंडन ग्लोवर ने 2 ओवर में 9 रन देकर 3 विकेट चटका डाले। बैस डी लीड ने 3 ओवर में 2 और फ्रैड क्लासेन ने 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट निकाले। पॉल वेन को एक विकेट मिला।

कॉलिन एक्रेमन बने मैन ऑफ द मैच

कॉलिन एक्रेमन ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में महज 16 रन दिए। गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। पूरी टीम ने नीदरलैंड की जीत के लिए पसीना बहाकर साउथ अफ्रीका को घुटनों पर ला दिया। साउथ अफ्रीका के तूफानी बल्लेबाज भी उनके आगे बेबस नजर आए। आखिरकार इस शानदार जीत के बाद भले ही नीदरलैंड सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई हो, लेकिन उनके कप्तान इस जीत से गदगद हैं।

मेरे पास शब्द नहीं हैं

नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने शानदार जीत के बाद कहा, मेरे पास शब्द नहीं हैं। यह सब करने में थोड़ा समय लगने वाला है। हम नीदरलैंड में इन परिस्थितियों के अभ्यस्त हैं।

सबसे बड़ा लक्ष्य विश्वकप

एडवर्ड्स ने कहा, हम इस स्कोर का बचाव करने के लिए 160 रनों के आसपास आश्वस्त थे कि हमें जीत मिल सकती है। यह हमारे लिए एक और शानदार अनुभव है। नीदरलैंड ने एक और बड़ा उलटफेर कर दिया। पहले दो मैच हारने के बाद हमारे लिए सबसे बड़ा लक्ष्य विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंचना था, लेकिन दो मैच हमारे रास्ते में आ गए। हम अभी भी अगले विश्व कप में एक स्थान के लिए खेल रहे थे।

First published on: Nov 06, 2022 10:34 AM
संबंधित खबरें