---विज्ञापन---

IND vs SA: टेस्ट सीरीज के लिए रोहित-विराट का खास प्लान, कितनी तैयार टीम इंडिया; Watch Video

India vs South Africa Test Series: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज को लेकर कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने बताया खास प्लान।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Dec 23, 2023 14:02
Share :
rohit sharma virat kohli ready India vs South Africa Test Series Watch Video
Image Credit: News 24

India vs South Africa Test Series: भारतीय टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। अभी तक दोनों टीमों के बीच टी20 और वनडे सीरीज खेली जा चुकी है। टी20 सीरीज बराबरी पर खत्म हुई तो वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने 2-1 से बाजी मारी। अब दोनों टीमें टेस्ट सीरीज के लिए तैयार है। टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की कमान एक बार फिर से रोहित शर्मा के हाथों में होने वाली है। इस टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही खेलते हुए दिखाई देंगे। जिसको लेकर रोहित और विराट ने खास प्लान भी बनाया है।

रोहित-विराट ने बताया खास प्लान

वनडे विश्व कप 2023 के बाद अब रोहित शर्मा और विराट कोहली की मैदान पर वापसी होने जा रही है। दोनों खिलाड़ी सफेद जर्सी में खेलते हुए दिखाई देंगे। फैंस को इन दोनों ही खिलाड़ियों का मैदान पर लौटने का काफी दिनों से इंतजार था। अब साउथ अफ्रीका के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज को लेकर रोहित और विराट कोहली ने अपना खास प्लान बताया है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- 2023 में भारत के स्टार का दिखा जलवा, बन गए इस साल सर्वाधिक ODI विकेट लेने वाले गेंदबाज

स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए इन दोनों खिलाड़ियों ने बताया कि टेस्ट क्रिकेट काफी स्पेशल फॉर्मेट है। टेस्ट क्रिकेट में आपको एक खिलाड़ी होने के नाते काफी सारी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। टेस्ट मैच के पांचों दिन आपकों अपना बेस्ट देना होता है। टेस्ट क्रिकेट में हम हर दिन कुछ अलग अनुभव करते हैं और इस टेस्ट सीरीज में भी अपना बेस्ट देंगे।

---विज्ञापन---

26 दिसंबर से होगी सीरीज की शुरुआत

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 26 दिसंबर को होगा। इस दिन पहले टेस्ट मैच की शुरुआत होगी। पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन में खेला जाएगा। ये टेस्ट सीरीज भारतीय टीम के काफी अहम होने वाली है। साउथ अफ्रीका की धरती पर टीम इंडिया आज तक कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है। ऐसे में रोहित शर्मा के पास खास मौका है कि वो अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को पहली बार साउथ अफ्रीका की धरती पर टेस्ट सीरीज जिताए। अगर ऐसा होता है रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बन जाएंगे।

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Dec 23, 2023 02:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें