---विज्ञापन---

2023 में भारत के स्टार का दिखा जलवा, बन गए इस साल सर्वाधिक ODI विकेट लेने वाले गेंदबाज

Most ODI wickets in 2023: भारत के गेंदबाजों ने कमाल कर दिखाया है। इस साल सबसे अधिक वनडे विकेट लेने के मामले में भारत के 3 खिलाड़ी टॉप पर हैं।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Dec 23, 2023 13:45
Share :
List of top 5 bowlers took most ODI wickets in 2023
Image Credit- News 24

Most ODI wickets in 2023: भारतीय टीम ने इस साल खूब जलवे बिखेरे हैं। चाहे बल्लेबाजी में हो या फिर गेंदबाजी में हो, भारतीय टीम का दबदबा कायम रहा है। साल 2023 में सबसे अधिक ओडीआई रन बनाने वाले बल्लेबाज भारतीय ही रहे हैं। शुभमन गिल ने ये बड़ा कारनामा कर दिखाया है। इसके अलावा इस साल वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में टॉप के 3 बल्लेबाज भारतीय ही हैं। ये तो हुई बल्लेबाजी की बात, आपको बता दें कि गेंदबाजी में भी भारतीय टीम का जलवा बरकरार रहा है। भारत के स्टार गेंदबाज ने वनडे क्रिकेट में इस साल सबसे अधिक विकेट लिए हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024 को लेकर इंग्लैंड ने चली चाल! ‘वेस्टइंडीज के दिग्गज को बना सकते हैं कंसल्टेंट कोच’

कुलदीप यादव के नाम यह रिकॉर्ड

भारत के स्टार स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने ये कारनामा कर दिखाया है। कुलदीप यादव इस साल सबसे अधिक वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। खिलाड़ी ने इस साल कुल 30 मैच खेले हैं, जिनमें 49 विकेट चटकाए हैं। कुलदीप यादव विश्व कप टूर्नामेंट में भी भारतीय टीम के हिस्सा थे, ऐसे में यहां भी कुलदीप का जलवा देखने को मिला था। कुलदीप के अलावा वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज बने हैं। उन्होंने 25 मैचों में 44 विकेट अपने नाम किए हैं। सिराज के लिए साल 2023 सबसे खास और सबसे किफायती रहा था। एशिया कप 2023 में सिराज ने अकेले ही पूरी श्रीलंका टीम को धाराशायी कर दिया था। सिराज ने एशिया कप के फाइनल में सिर्फ 21 रन देकर 6 विकेट झटके थे।

ये भी पढ़ें:- BCCI ने विश्व कप 2024 से पहले ट्राई सीरीज का किया ऐलान, देखें शेड्यूल, स्क्वाड से लेकर वेन्यू तक सब कुछ

शमी का भी दिखा जलवा

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। शमी ने इस साल खेले गए कुल 43 मैचों में 19 विकेट चटकाए हैं। आईसीसी विश्व कप टूर्नामेंट 2023 में मोहम्मद शमी सबसे किफायती गेंदबाज बने। शमी ने विश्व कप में कुल 24 विकेट चटकाए हैं। शमी ने विश्व कप में दो बार 5 या 5 से अधिक विकेट अपने नाम किया है। गौर करने वाली बात है कि वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में टॉप के 3 गेंदबाज भारतीय हैं। इससे साफ है कि भारतीय गेंदबाजों ने इस साल खूब जलवे बिखेरे हैं। इसके अलावा चौथे स्थान पर नेपाल के खिलाड़ी संदीप लामिछाने है। उन्होंने 21 मैचों में 43 विकेट चटकाए हैं। लिस्ट में पांचवें स्थान पर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी हैं। उन्होंने 21 मैच में 42 विकेट लिए हैं।

HISTORY

Edited By

Abhinav Raj

First published on: Dec 23, 2023 01:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें