Probable Indian Playing 11 for the 1st T20 Match: अफगानिस्तान के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर खेले जाने वाले तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। आगामी सीरीज के लिए ब्लू टीम में कई बड़े खिलाड़ियों की वापसी हुई है, जबकि कई स्टार खिलाड़ियों को निराशा भी हाथ लगी है। अब जब टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है तो बात करें पहले टी20 मुकाबले में भारतीय टीम किस मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतर सकती है, तो वह कुछ इस प्रकार हो सकती है-
रोहित शर्मा और शुभमन गिल करेंगे पारी का आगाज!
पहले टी20 मुकाबले में रोहित शर्मा और शुभमन गिल का मैदान में उतरना कंफर्म नजर आ रहा है। वर्ल्ड कप के दौरान भी इसी जोड़ी को पारी का आगाज करते हुए देखा गया था। हालांकि, टीम मैनेजमेंट यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की जोड़ी को भी आजमा रही है, लेकिन वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए रोहित और गिल को अब ज्यादा से ज्यादा मौके दिए जाने की पूरी संभावना है।
What do you all make of this power-packed T20I squad set to face Afghanistan? 😎#TeamIndia | #INDvAFG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/pY2cUPdpHy
— BCCI (@BCCI) January 7, 2024
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें- VIDEO: शाकिब अल हसन ने बीच राह फैन को जड़ा थप्पड़, सोशल मीडिया पर हो रही है फजीहत
विराट, तिलक, रिंकू और सैमसन पर रहेगी मध्यक्रम की कमान:
मध्यक्रम की जिम्मेदारी खासकर अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली के कंधों पर रहेगी। उनके अलावा युवा तिलक वर्मा, रिंकू सिंह और संजू सैमसन टीम को मजबूती प्रदान करते हुए नजर आ सकते हैं। सैमसन के कंधों पर विकेटकीपिंग की भी जिम्मेदारी रहेगी।
बतौर ऑलराउंडर ये 2 खिलाड़ी परफेक्ट:
किसी भी टीम में ऑलराउंडर खिलाड़ियों की भूमिका काफी अहम होती है। भारतीय टीम ने भी आगामी सीरीज के लिए कई प्रमुख ऑलराउंडर खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है, लेकिन उम्मीद है पहले टी20 मुकाबले में कैप्टन रोहित शर्मा शिवम दुबे और अक्षर पटेल के साथ मैदान में उतर सकते हैं।
इनपर रहेगा गेंदबाजी का दारोमदार:
भारतीय टीम पहले टी20 मुकाबले में दो प्रमुख तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतर सकती है। इसमें अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार का नाम सबसे आगे नजर आता है। वहीं स्पिन विभाग की जिम्मेदारी रवि विश्नोई के कंधों पर दिख सकती है। युवा विश्नोई ने हाल के दिनों में अपनी उम्दा गेंदबाजी से हर किसी को प्रभावित किया है।
पहले टी20 मुकाबले के लिए संभावित भारतीय प्लेइंग इलेवन:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि विश्नोई और मुकेश कुमार।