ODI World Cup 2023. वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमी फाइनल मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड की टीम आमने-सामने है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. मैच का असल रोमांच आधे घंटे बाद यानी दोपहर दो बजे से शुरू होगा।
वनडे में कैसी रही है भारत और न्यूजीलैंड की भिड़ंत?
वनडे फॉर्मेट में भारत और न्यूजीलैंड के बीच अबतक कुल 117 मुकाबले खेले गए हैं। इस बीच भारतीय टीम का पलड़ा न्यूजीलैंड के खिलाफ भारी रहा है। ब्लू टीम को कीवी टीम के खिलाफ जहां 59 मुकाबलों में जीत मिली है. वहीं कीवी टीम को भारतीय टीम के खिलाफ 50 मुकाबलों में कामयाबी हाथ लगी है। इसके अलावा सात मैच बेनतीजा रहे हैं, जबकि एक मैच टाई हुआ है।
🚨 Toss Update from Mumbai 🚨
Rohit Sharma wins the toss and #TeamIndia have elected to bat in Semi-Final 1 🙌
---विज्ञापन---Follow the match ▶️ https://t.co/FnuIu53xGu#CWC23 | #MenInBlue | #INDvNZ pic.twitter.com/HZW9piWA4u
— BCCI (@BCCI) November 15, 2023
यह भी पढ़ें- वर्ल्ड कप के बीच आई खुशखबरी, रिंकू सिंह की होगी टीम इंडिया में वापसी, जायसवाल-तिलक को भी मिलेगा मौका
सेमी फाइनल मुकाबले के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जाडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव।
न्यूजीलैंड: डेवन कॉन्वे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिचेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फ़िलिप्स, टॉम लेथम, मिचेल सेंटनर, लॉकी फर्ग्युसन, टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट।