Rohit Sharma Yo Yo Test Fitness Details: रोहित शर्मा के मोटापे को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर फैंस मजाक उड़ाते हैं। यही नहीं कई फैंस को उन्हें फिटनेस पर काम करने की सलाह देते हुए भी देखा जाता है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि मोटे होने के बावजूद रोहित शर्मा कैसे अक्सर फिटनेस लेवल यो-यो टेस्ट पास कर जाते हैं? जारी साल में ही सभी भारतीय खिलाड़ियों का यो-यो टेस्ट हुआ था। यहां ‘हिटमैन’ शर्मा ने आसानी से यह टेस्ट पास कर लिया था।
टीम इंडिया के स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच अंकित कलियर ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ हुई खास बातचीत के दौरान रोहित शर्मा की फिटनेस पर बातचीत की है। उनका कहना है, ‘रोहित फिट खिलाड़ी हैं। फिटनेस लेवल उनका अच्छा है। दिखने में जरूर वह थोड़े मोटे नजर आते हैं, लेकिन वह हर बार आसानी से यो-यो टेस्ट पार कर लेते हैं।’
यह भी पढ़ें- कैसे होगी टीम इंडिया में वापसी? रूठा हुआ है दिग्गज बैटर का बल्ला, घरेलू क्रिकेट में भी हो रहा है फ्लॉप
उन्होंने आगे कहा, ‘भारतीय टीम में वह विराट कोहली की तरह ही फिट हैं। बस देखने में लगता है कि वह भारी भरकम शरीर वाले हैं, लेकिन हमने उन्हें मैदान में देखा है। वह काफी चपल और गतिशील हैं। वह देश के फिट क्रिकेटरों में से एक हैं।’
वहीं जब अंकित से पूछा गया कि भारतीय टीम में सबसे फिट खिलाड़ी कौन है? तो उन्होंने जवाब देते हुए विराट कोहली का नाम लिया। उन्होंने कहा, ‘विराट कोहली भारत के ही नहीं पूरे दुनिया के सबसे फिट क्रिकेटर हैं।’
अंकित कलियर ने आगे कहा, ‘कोहली के सबसे फिट खिलाड़ी होने के पीछे की वजह उनका सख्त दिनचर्या है। वह शिरकत कर रहे हों या नहीं लेकिन वह ट्रेनिंग और सप्लिमेंट जैसे चीजों का हमेशा सख्ती से पालन करते हैं।’