---विज्ञापन---

रियान पराग का रायपुर में विस्फोट, 87 गेंद में कूट दिए 155 रन, छक्के-चौकों की हुई बौछार

Riyan Parag Scored a Century Against Chhattisgarh: रायपुर में रियान पराग का जलवा देखने को मिला है। उन्होंने दूसरी पारी में महज 87 गेंदों का सामना करते हुए 155 रन की उम्दा शतकीय पारी खेली।

Edited By : Rakesh Singh | Updated: Jan 8, 2024 15:12
Share :
Riyan Parag Ranji Trophy Raipur Chhattisgarh vs Assam IPL Rajasthan Royals
रियान पराग। (Social Media)

Riyan Parag Scored a Century Against Chhattisgarh: रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी का एक मुकाबला पांच जनवरी से छत्तीसगढ़ और असम के बीच रायपुर में खेला जा रहा है। इस मुकाबले की पहली पारी में तो असम के कप्तान रियान पराग का बल्ला खामोश रहा, लेकिन दूसरी पारी में उम्दा बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने सबको अपना दीवाना बना दिया है।

22 वर्षीय पराग असम के लिए दूसरी पारी में चौथे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। इस बीच उन्होंने महज 87 गेंदों का सामना करते हुए 178.16 की स्ट्राइक रेट से 155 रन की उम्दा शतकीय पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके एवं 12 बेहतरीन छक्के निकले। मैच के दौरान उन्होंने केवल छक्के चौके की मदद से 116 रन बनाए।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Mohammad Rizwan बने उप कप्तान, इस फॉर्मेट में बदलेंगे दिमाग से गेम

पराग राजस्थान रॉयल्स के लिए करते हैं शिकरत:

युवा रियान पराग आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए शिरकत करते हैं। देश की प्रतिष्ठित लीग में उन्होंने अबतक कुल 54 मैच खेले हैं। इस बीच उनके बल्ले से 44 पारियों में 16.22 की औसत से 600 रन निकले हैं। आईपीएल में उनके नाम दो अर्धशतक दर्ज है। वहीं गेंदबाजी के दौरान उन्हें 19 पारियों में 70.0 की औसत से चार सफलता हाथ लगी है।

पराग की शतकीय पारी हुई बेकार:

रियान पराग की इस उम्दा पारी के बावजूद असम की टीम को छत्तीसगढ़ के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा है। रायपुर में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छत्तीसगढ़ की टीम 327 रन बनाने में कामयाब हुई थी। वहीं अपनी पहली पारी में असम की टीम महज 159 रन पर ढेर हो गई।

असम के सस्ते में निपटने के बाद छत्तीसगढ़ ने उन्हें फॉलोऑन खेलने के लिए आमंत्रित किया। फॉलोऑन खेलते वक्त पराग प्रचंड लय में नजर आए। इसके बावजूद पूरी टीम 254 रन पर ढेर हो गई। 86 रन के मिले लक्ष्य को छत्तीसगढ़ की टीम ने बिना किसी नुकसान के आसानी से प्राप्त कर लिया। इस प्रकार इस मुकाबले में छत्तीसगढ़ की टीम को 10 विकेट से बड़ी जीत मिली।

HISTORY

Edited By

Rakesh Singh

First published on: Jan 08, 2024 03:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें