Rishabh Pant 7 Rules of life: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट के बाद धीरे-धीरे रिकवर हो रहे हैं। वह कभी ट्रेडमिल पर भागते हुए वीडियोज शेयर करते हैं तो कभी सीढ़ियां चढ़ते हुए…उनकी मेहनत रंग भी ला रही है, लेकिन दिमागी तौर पर उन्हें जो चीजें मजबूत बना रही हैं, उसका उन्होंने खुलासा करने की कोशिश की है। दरअसल, ऋषभ पंत ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की। जिसमें उन्होंने जीवन के 7 मंत्र साझा करते हुए लिखा- इन्हें ट्राय करें- आप अच्छा महसूस करेंगे।
1. पंत ने जो पहला मंत्र शेयर किया है। उसमें लिखा है- अपने अतीत के साथ शांति बनाए रखें, ताकि यह आपके वर्तमान को परेशान न करे।
2. दूसरे लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं, इससे आपको कोई लेना-देना नहीं है।
3. समय करीब- करीब सारे घाव भर देता है। इसे समय दें।
4. आपके अलावा आपकी खqशी पर किसी का कंट्रोल नहीं है।
5. अपने जीवन की दूसरों से तुलना करने और दूसरों का मूल्यांकन करने से बचें। आपको पता नहीं है कि उनकी यात्रा क्या है।
6. ज्यादा सोचना बंद करो। कई बार उत्तर न जानना भी ठीक रहता है।
7. मुस्कुराहट: दुनिया की सभी समस्याओं के मालिक आप नहीं हैं।
बता दें कि पंत ने एनसीए में फिटनेस हासिल करने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं। हाल ही उन्होंने 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदों का सामना किया। हालांकि वे कब तक वापसी करेंगे, इसे लेकर सस्पेंस बना हुआ है। बता दें कि पिछले साल जब ऋषभ पंत अपनी मां को सरप्राइज देने कार से रुड़की जा रहे थे तब हाइवे पर उनका एक्सीडेंट हो गया था। इसके बाद से ही वह लगातार रिकवर कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: PAK vs SA: साउथ अफ्रीका ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को 1 विकेट से हराया, सेमीफाइनल की राह मुश्किल