---विज्ञापन---

क्रिकेट

IPL 2024: वापसी की तैयारियों में जुटे ऋषभ पंत, जमकर बहा रहे पसीना

IPL 2024: आईपीएल 2024 में ऋषभ पंत की हो सकती है क्रिकेट मैदान पर वापसी। पंत ने शुरू की स्पेशल ट्रेनिंग।

Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Dec 3, 2023 17:12
rishabh pant is working hard for his return in IPL 2024
Image Credit: Social Media

IPL 2024: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पिछले एक साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। दिसंबर 2022 में पंत की कार एक्सीडेंट हो गया था और गंभीर चोटें आई थी। अब ऋषभ पंत तेजी से रिकवर कर रहे हैं। कई बार पंत को मैदान पर भी देखा गया। अब उम्मीद लगाई जा रही है पंत आईपीएल 2024 में क्रिकेट मैदान पर वापसी कर सकते हैं। जिसको लेकर अब ऋषभ पंत ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है।

Whtasapp Channel Logo Template

---विज्ञापन---

सोशल मीडिया वायरल पंत की वर्कआउट की तस्वीरें

हाल ही में सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में पंत जिम में वर्कआउट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। ये देखकर करोड़ों फैंस की उम्मीदें जग गई है कि अब पंत जल्द ही क्रिकेट मैदान पर वापसी कर सकते हैं।

पंत की इस तस्वीर पर यूजर्स काफी कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करके लिखा, “अब इंतजार नहीं होता, पंत जल्दी मैदान पर वापसी करो।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत की वपासी हो सकती है।”

ये भी पढ़ें:- ‘हीरो जैसी विदाई क्यों..’ मिचेल जॉनसन ने डेविड वॉर्नर पर कसा तंज, आपसी फूट में पड़े कंगारू खिलाड़ी

बता दें, ऋषभ पंत ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। पंत की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया कई बड़े टूर्नामेंट हार चुकी है। अब भारतीय टीम भी चाहती है कि पंत की जल्द से जल्द टीम में वापसी हो। हालांकि इस बात को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है कि आखिर कब तक पंत की मैदान पर वापसी होगी।

हालांकि जिस तरह से पंत लगातार मेहनत कर रहे हैं उसको देखकर उम्मीद है जल्द ही पंत मैदान में चौके-छक्के लगाते दिखेंगे। आईपीएल 2024 में अगर पंत वापसी करते हैं तो वे एक बार फिर से दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। पंत की गैरमौजूदगी में दिल्ली कैपिटल्स की कमान डेविड वॉर्नर के हाथों में सौंपी गई थी।

First published on: Dec 03, 2023 05:12 PM

संबंधित खबरें