BCCI Top Performers: 2022 का आज आखिरी दिन है और इस साल होने वाले क्रिकेट के सभी मैच समाप्त हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ये साल इतना खास नहीं रहा। टीम ने कई क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लिया। लेकिन उसे कोई भी सफलता हाथ नहीं लगी। टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो टीम के लिए मिला जुला एक्सपीरिएंस रहा। टीम ने 7 मैच खेले जिसमें उसे 4 में जीत मिली वहीं 3 में हार का सामना करना पड़ा। हालांकि कुछ खिलड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया जिनका नाम बीसीसीआई ने जारी किया है।
Team India in Tests 2022: टेस्ट में इन दो खिलाड़ियों ने किया दमदार प्रदर्शन
Rishabh Pant
भारतीय टीम के लिए स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत के लिए ये साल कुछ खास नहीं रहा। उन्हें खराब प्रदर्शन के चलते टीम से बाहर भी किया गया। वहीं साल के अंत में उनका भीषण सड़क हादसा हो गया जिसके चलते वे अभी भी अस्पताल में भर्ती है। इस सब के बावजूद पंत ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी लय बरकरार रखी और टीम के सबसे शानदार बल्लेबाज बने। उन्होंने 7 मैचों में 61.81 के औसत से और 90.90 के स्ट्राइक रेट से कुल 680 रन जोड़े। उन्होंने दो शतक और चार अर्धशतक लगाए। उनका हाईएस्ट स्कोर 146 रन रहा।
A look at #TeamIndia's Top Performers in Test cricket for the year 2⃣0⃣2⃣2⃣ 🫡@RishabhPant17 @Jaspritbumrah93 pic.twitter.com/YpUi2rjo3P
— BCCI (@BCCI) December 31, 2022
और पढ़िए – आकाश चोपड़ा ने चुनी टी20 टीम ऑफ द ईयर, हार्दिक पांड्या समेत इन भारतीय खिलाड़ियों को दी जगह
Jasprit Bumrah
भारतीय टीम के तूफानी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के लिए इस साल की शुरुआत तो दमदार रही थी हालांकि बाद में वे चोटिल हो गए और लंबे समय तक टीम से बाहर रहे। उन्होंने 5 मैचों में 22 विकेट चटकाए। बुमराह का इकॉनमी रेट 4.09 का रहा। उन्होंने दो बार पांच विकेट हॉल लिया और एक बार मैच में 10 विकेट झटके। वह 2022 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में 17वें नंबर पर रहे। बुमराह अगर चोटिल नहीं होते तो वे इस साल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन सकते थे।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By