India vs South Africa 2nd T20, Rinku Singh Fifty: भारतीय टीम में हर मैच के साथ अपनी जगह पक्की करते जा रहे रिंकू सिंह ने कमाल कर दिया है। उन्होंने भारत के लिए अपने पहले विदेशी सरजमीं पर खेले गए इंटरनेशनल मैच में पहला इंटरनेशनल अर्धशतक पूरा किया। इस मुश्किल पारी में भारत शुरुआती झटकों से जूझ रहा था। इसके बावजूद रिंकू ने 30 गेंदों में पचासा ठोका और भारत की पारी को बखूबी संभाला। इस पारी में 50 रन तक पहुंचने के लिए उन्होंने 9 चौके लगाए।
11वें मैच में आया पचासा
रिंकू सिंह ने इससे पहले भारत के लिए कुल 10 टी20 इंटरनेशनल खेले थे। उन्होंने अपनी 7वीं पारी में आकर पहला टी20 और इंटरनेशनल पचासा लगाया। उन्होंने ऐसा भी नहीं दवाब की स्थिति में धीमी बल्लेबाजी की हो। उन्होंने 30 गेंदों में ही पचासा जड़ दिया। टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ रिंकू ने चौथे विकेट के लिए 70 रन भी जोड़े थे। उनका सिर्फ टी20 ही नहीं इंटरनेशल क्रिकेट में यह पहला पचासा रहा। वह 39 गेंदों पर 68 रन बनाकर नाबाद रहे।
यह भी पढ़ें- SA vs IND: सूर्यकुमार यादव के सिर सजा नया ताज, टी20 क्रिकेट में हासिल की खास उपलब्धि
First of many more to come!
---विज्ञापन---Maiden T20I half-century for Rinku Singh 👏👏
Live – https://t.co/4DtSrebAgI #SAvIND pic.twitter.com/R7nYPCgSY0
— BCCI (@BCCI) December 12, 2023
पहली बार पहुंचे साउथ अफ्रीका
साउथ अफ्रीका ही नहीं रिंकू सिंह विदेश में पहली बार इंटरनेशनल मुकाबला खेल रहे हैं। उन्होंने अपने पहले ही मैच में धमाल मचा दिया। उन्होंने मैच से पहले कहा था कि, अच्छा लग रहा है कि पहली बार बाहर आया हूं भारत के लिए खेलने। साउथ अफ्रीका की पिच पर वह बोले थे कि, मजा आएगा यहां कि पिच पर बाउंस अच्छा होता है। बिल्कुल उसी तरह उन्होंने मजा लिया और शानदार पचासा ठोक दिया।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: आईपीएल ऑक्शन से 256 प्लेयर होंगे बाहर, 160 से ज्यादा भारतीय खिलाड़ियों के हाथ भी लगेगी निराशा
5⃣0⃣ up for @surya_14kumar! 👏 👏
Talk about leading from the front! 👍 👍#TeamIndia inching closer to 100.
Follow the Match 👉 https://t.co/4DtSrebAgI #SAvIND pic.twitter.com/qYfS0cWOu1
— BCCI (@BCCI) December 12, 2023
वर्ल्ड कप के लिए दावेदार
रिंकू सिंह मौजूदा समय में टी20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम में जगह बनाने के बड़े दावेदार हैं। इस मैच में ईशान किशन, श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी बाहर रहे हैं। पर रिंकू सिंह को नहीं बाहर किया गया है। वह नंबर 5 पर लगातार टीम इंडिया के लिए इस फॉर्मेट में उपयोगी साबित हो रहे हैं। अगर इसी तरह वह फिनिशर की भूमिका निभाएंगे तो निश्चित ही वह जून 2024 में वर्ल्ड कप का हिस्सा होंगे।