Ricky Ponting on Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग इन दिनों आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के साथ हैं। वह हेड कोच की भूमिका निभा रहे हैं। इस बीच शुक्रवार को उन्होंने दिल्ली की एक क्रिकेट अकादमी में आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 ट्रॉफी का अनावरण किया और यहां मौजूद बच्चों के साथ क्रिकेट पर बात की। इस दौरान उन्होंने विराट कोहली को लेकर बड़ा खुलासा भी किया है।
दरअसल, ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल 7 जून से द ओवल में खेला जाएगा। इससे पहले रिकी पोंटिंग ने विराट के बारे में खुलासा करते हुए कहा कि ‘कोहली को लगता है कि वह ‘अपने पूर्ण सर्वश्रेष्ठ में वापस आ गए हैं’। पोटिंग ने ये भी कहा कि विराट का विकेट आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों द्वारा सबसे अधिक बेशकीमती होगा।
विराट पूरी तरफ फॉर्म में लौट आए हैं
पोंटिंग ने कहा, ‘करीब एक महीने पहले विराट से मेरी मुलाकात हुई थी, जब हमने उन्हें बैंगलोर में खेला था।’ इस दौरान मैंने उनसे उनकी बल्लेबाजी और वह कहां हैं और उनके करियर के बारे में अच्छी बातचीत की। तभी विराट ने मुझसे कहा कि ‘वह वास्तव में ऐसा महसूस करता है कि वह लगभग अपने पूर्ण सर्वश्रेष्ठ में वापस आ गया है।’
The Test Mace 😍
---विज्ञापन---Australia legend Ricky Ponting unveiled the trophy for the #WTC23 Final today in the company of some future stars! pic.twitter.com/grWcH54zch
— ICC (@ICC) May 19, 2023
ऑस्ट्रेलिया के लिए परेशानी का सबब
रिकी पोंटिग ने आगे सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ विराट की सेंचुरी को याद करते हुए कहा कि उसका आईपीएल बहुत अच्छा रहा है और मुझे यकीन है कि वह प्राइज विकेट होगा, जिसकी सभी ऑस्ट्रेलियाई उम्मीद कर रहे हैं। पोंटिंग ये भी मानते हैं कि विराट को फॉर्म में लौटना ऑस्ट्रेलिया के लिए परेशानी का सबब है।
इनके बीच दिखेगी जंग
रिकी पोंटिंग ने भविष्यवाणी की है कि ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल टीम इंडिया के शीर्ष क्रम और ऑस्ट्रेलिया के तेज आक्रमण के बीच प्रतियोगिता के इर्द-गिर्द घूमेगा।