---विज्ञापन---

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले अश्विन का X पर बड़ा ऐलान, फिर शुरू होगा ये चर्चित क्रिकेट शो

Ravichandran Ashwin Kutti Stories: भारत के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन करीब डेढ़ साल बाद वनडे में वापसी करने के लिए तैयार हैं। अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 सितंबर से होने वाली घरेलू सीरीज में मौका मिला है। हालांकि पिछले कुछ महीनो में अश्विन को टीम इंडिया में भले ही मौका नहीं मिल पाया […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Sep 21, 2023 00:15
Share :
Ravichandran Ashwin Annouces Kutti Stories Is Back
Ravichandran Ashwin Annouces Kutti Stories Is Back

Ravichandran Ashwin Kutti Stories: भारत के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन करीब डेढ़ साल बाद वनडे में वापसी करने के लिए तैयार हैं। अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 सितंबर से होने वाली घरेलू सीरीज में मौका मिला है। हालांकि पिछले कुछ महीनो में अश्विन को टीम इंडिया में भले ही मौका नहीं मिल पाया हो, लेकिन वे सोशल मीडिया के जरिए इससे जुड़े रहे।

वह एक्स के अलावा यूट्यूब पर भी काफी लोकप्रिय हैं। यूट्यूब पर वे क्रिकेट से जुड़ी दिलचस्प बातें भी शेयर करते हैं। इस बीच अश्विन ने बड़ा ऐलान कर दिया है। अश्विन ने बुधवार को एक्स पर एक वीडियो शेयर किया। जिसमें उन्होंने ‘कुट्टी स्टोरीज’ को वापस शुरू करने की बात कही। अश्विन ने वीडियो में इसकी एक झलक शेयर कर कहा- कुट्टी स्टोरी वापस आ रही है। इसके लिए वे काफी एक्साइटेड भी नजर आए।

---विज्ञापन---

क्या है कुट्टी स्टोरी? 

अश्विन की यूट्यूब पर शेयर की जाने वाली कुट्टी स्टोरी भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के बीच एक बड़ी चर्चा का विषय बन गई थीं। अश्विन इसमें अपने करियर से जुड़े कई खुलासे करते हुए भी नजर आते थे। पिछले कई महीनों से उन्होंने कुट्टी स्टोरी शेयर नहीं की है। अब वे इसके लिए फिर से तैयार हो गए हैं।

अश्विन ने कुछ समय पहले कुट्टी स्टोरी में टीम इंडिया के फील्डिंग कोच आर श्रीधर के साथ बातचीत की थी। जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के कई किस्से साझा किए थे। बता दें कि पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे में रोहित शर्मा आराम करेंगे। रोहित की अनुपस्थिति में केएल राहुल पहले दो मैचों में भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे और रवींद्र जडेजा उनके डिप्टी होंगे।

पहले दो वनडे के लिए भारत का स्क्वाड:

केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

First published on: Sep 21, 2023 12:12 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें