ODI Team Of The Year 2023: साल 2023 का ये आखिरी महीना चल रहा है। इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में कई बड़े टूर्नामेंट खेले गए। जिसमें सबसे बड़ा टूर्नामेंट रहा वनडे विश्व कप 2023। वनडे विश्व कप 2023 के खिताब को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने नाम किया था। पूरे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप 2023 के फाइनल में हराया था।
वहीं अब स्टार स्पोर्ट्स द्वारा साल 2023 की वनडे टीम ऑफ द ईयर चुनी गई है। जिसमें 8 भारतीय खिलाड़ी और 3 विदेशी खिलाड़ियों को जगह मिली है। अब स्टार स्पोर्ट्स द्वारा चुनी गई इस वनडे टीम ऑफ द ईयर को टीम इंडिया के पूर्व कोच और मौजूदा कमेंटेटर रवि शास्त्री ने एक जोक बताया है।
रवि शास्त्री ने वनडे टीम ऑफ द ईयर को बताया जोक
भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में कमेंट्री के दौरान स्टार स्पोर्ट्स द्वारा चुनी गई वनडे टीम ऑफ द ईयर को जोक बताया है। रवि शास्त्री ने टीम में 8 भारतीय खिलाड़ियों को देखर कहा, ऐसा लगता है कि सिर्फ भारतीयों ने ही वोट किया। यह एक मजाक है..
Star Sports ODI team of the year 2023.
---विज्ञापन---– 8 Indians in the Playing 11. 🇮🇳 pic.twitter.com/kO2LIVAG8Z
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 27, 2023
रवि शास्त्री के इस कमेंट के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स काफी मजेदार पोस्ट शेयर कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करके लिखा, स्टार स्पोर्ट्स पर रवि शास्त्री द्वारा साल की वनडे टीम ऑफ द ईयर को मजाक के रूप में खारिज करना प्रसारण का मेरा पसंदीदा हिस्सा रहा है। यही वह चीज है जिसके लिए मैं शो को देखता हूँ।
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: केएल राहुल ने एक शतक से बना दिए 5 बड़े रिकॉर्ड, क्यों मिला सेंचुरियन के ‘सेंचुरी किंग’ का टाइटल?
https://twitter.com/annanyajohari/status/1739963149049385212
कई फैंस इस टीम में ट्रेविस हेड के न होने से काफी हैरान है। ट्रेविस हेड ने वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली थी। ट्रेविस हेड की इस शानदार पारी की बदौलत ही ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप का फाइनल अपने नाम किया था। ऐसे में उनका ही वनडे टीम ऑफ द ईयर में न होना फैंस को काफी हैरान कर रहा है। इस टीम में महज 3 विदेशी खिलाड़ियों में न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल, साउथ अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन और ऑस्ट्रेलिया के एडम जैम्पा शामिल हैं।
स्टार स्पोर्ट्स द्वारा चुनी गई वनडे टीम ऑफ द ईयर
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, डेरिल मिचेल, हेनरिक क्लासेन, केएल राहुल, एडम जैम्पा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीच बुमराह, मोहम्मद सिराज।