नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज सफलतापूर्वक समाप्त हो गई है। मैच के दौरान दोनों टीमों की तरफ से बड़े खिलाड़ी नदारद रहे, लेकिन टूर्नामेंट में रोमांच की कमी बिल्कुल नजर नहीं आई। युवा खिलाड़ियों ने जमकर धमाल मचाया। जिसके बदौलत भारतीय टीम प्रतिष्ठित सीरीज को 4-1 के बड़े अंतर से अपने नाम करने में कामयाब रही। वहीं विपक्षी टीम की तरफ से भी कई खिलाड़ियों ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया। नए साल में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होने वाला है। उससे पहले यह सीरीज कई युवा खिलाड़ियों के लिए एक तरह से आगामी टूर्नामेंट के पहले ऑडिशन की तरह रहा। बात करें इस प्रदर्शन के आधार पर किन पांच खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप में जगह मिल सकती है, तो उनके नाम इस प्रकार हैं-
रवि बिश्नोई:
दाएं हाथ के युवा स्पिनर रवि बिश्नोई का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में जलवा रहा। उन्होंने ब्लू टीम के लिए सभी मुकाबलों में शिरकत करते हुए 8.20 की इकॉनमी से रन खर्च किए और नौ विकेट चटकाने में कामयाब रहे। इस उम्दा गेंदबाजी के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया। सीरीज के पहले मुकाबले को छोड़ दें तो वह मैच के पहले ही ओवर से काफी प्रभावी नजर आए। कंगारू टीम के खिलाफ उम्दा गेंदबाजी एवं उनके शानदार स्किल को देखते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उन्हें शामिल किया जा सकता है।
जेसन बेहरेनडॉर्फ:
भारत के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में जरूर कंगारू टीम को नाकामयाबी हाथ लगी है, लेकिन टूर्नामेंट के दौरान बेहरेनडॉर्फ का प्रदर्शन लाजवाब रहा। उन्होंने अपनी टीम के लिए चार मुकाबलों में शिरकत करते हुए महज 6.68 की इकोनॉमी रेट से रन खर्च करते हुए छह विकेट चटकाए। माना मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी क्रम में पर्याप्त गहराई है, लेकिन किसी कारणवश कोई खिलाड़ी बाहर होता है तो उनके नाम पर चर्चा हो सकती है।
रिंकू सिंह:
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संपन्न हुए सीरीज में रिंकू सिंह कुल 105 रन बनाने में कामयाब रहे, लेकिन उन्होंने जिस परिस्थिति में आकर ये रन बनाए उनकी जुझारू मानसिकता को दर्शाता है। भारतीय टीम को धोनी के बाद से निचले क्रम में एक मैच फिनिशर खिलाड़ी की लंबे समय से दरकार है। संपन्न हुए सीरीज में रिंकू की बल्लेबाजी को देख ऐसा प्रतीत होता है जैसे जल्द ही वह भारतीय टीम के इस कमी को दूर कर देंगे।
तनवीर संघा:
युवा ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ने अपने देश के लिए अबतक कुल सात टी20 मुकाबले खेले हैं। इस बीच उन्हें सात पारियों में 24.9 की औसत से 10 सफलता हाथ लगी है। मैच के दौरान उनके जुझारू प्रदर्शन को देखते उनमें भविष्य के मूल्यवान खिलाड़ी की झलक नजर आती है। सीरीज के दौरान उन्होंने भारत के खिलाफ कुल पांच मुकाबले खेले। इस बीच वह पांच पारियों में पांच विकेट चटकाने में कामयाब रहे। आईसीसी के आगामी बड़े टूर्नामेंट के लिए संघा एक बैकअप खिलाड़ी के लिए बेहतर विकल्प हो सकते हैं।
ऋतुराज गायकवाड़:
सीरीज के दौरान भारतीय सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ एक अलग ही अंदाज में नजर आए। उन्होंने शीर्ष क्रम में उम्दा बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक 223 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने कुछ खास उपलब्धियां भी प्राप्त की। चयनकर्ता आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए जरूर उनके नाम पर एक बार चर्चा करेंगे।