---विज्ञापन---

South Africa Squads for India Series: धुरंधरों से सजी टीम का हुआ ऐलान, टी20-वनडे में मारक्रम तो टेस्ट में बावुमा लेंगे IND की अग्नि परीक्षा

SA ने IND के खिलाफ सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. टी20-वनडे फॉर्मेट में टीम की अगुवाई मारक्रम जबकि टेस्ट फॉर्मेट में बावुमा करेंगे।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 4, 2023 13:39
Share :
India vs South Africa Aiden Markram Temba Bavuma IND vs SA
South Africa Cricket Team

नई दिल्ली. भारतीय टीम की अगली भिड़ंत दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के साथ है। यहां ब्लू टीम क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में मेजबान टीम के साथ दो-दो हाथ करेगी। हाल ही में आगामी दौरे के लिए भारतीय टीम ने अपने स्क्वॉड का ऐलान किया था। अब विपक्षी टीम ने भी अपने धुरंधर खिलाड़ियों के नाम की घोषणा कर दी है। टी20 और वनडे फॉर्मेट में टीम की अगुवाई स्टार बल्लेबाज एडम मारक्रम करेंगे, जबकि टेस्ट फॉर्मेट में प्रोटीज टीम की अगुवाई अनुभवी बल्लेबाज टेम्बा बावुमा करेंगे।

टी20 फॉर्मेट के लिए अफ्रीकी टीम: एडम मारक्रम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्जके, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोट्जे (पहला और दूसरा टी20), डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसेन (पहला और दूसरा टी20), हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी (पहला और दूसरा टी20), एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स और लिजाद विलियम्स।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- भारत का भविष्य ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रहा हिट, अब अफ्रीका दौरे के लिए बताया क्या है प्लान

वनडे में ये खिलाड़ी देंगे टक्कर: एडम मारक्रम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, नांद्रे बर्गर, टोनी डी जोरजी, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, मिहलाली मपोंगवाना, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, रासी वैन डेर डुसेन, काइल वेरिन और लिजाद विलियम्स।

टेस्ट फॉर्मेट में धुरंधरों का जमावड़ा: टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोट्जे, टोनी डी जोरजी, डीन एल्गर, मार्को जानसेन, केशव महाराज, एडम मारक्रम, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, कीगन पीटरसन, कगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स और काइल वेरिन।

शेड्यूल:

रविवार – 10 दिसंबर – पहला टी20 मैच – डरबन

मंगलवार – 12 दिसंबर – दूसरा टी20 मैच – गकेबेरहा

गुरुवार – 14 दिसंबर – तीसरा टी20 मैच – जोहान्सबर्ग

रविवार – 17 दिसंबर – पहला वनडे – जोहान्सबर्ग

मंगलवार – 19 दिसंबर – दूसरा वनडे – गकेबेरहा

गुरुवार – 21 दिसंबर – तीसरा वनडे – पार्ल

26 दिसंबर से 30 दिसंबर – पहला टेस्ट – सेंचुरियन

03 जनवरी से 07 जनवरी – दूसरा टेस्ट – केप टाउन

अफ्रीका से पहले आगामी दौरे के लिए भारतीय टीम ने अपने स्क्वाड का ऐलान किया था। चयनकर्ताओं ने तीनों फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कप्तान का चुनाव किया है। टी20 इंटरनेशनल सीरीज में जहां टीम की अगुवाई सूर्यकुमार यादव करेंगे। वहीं वनडे और टेस्ट फॉर्मेट की कमान क्रमशः केएल राहुल और रोहित शर्मा के हाथों में दी गई है।

भारतीय टीम इस प्रकार है:

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, जितेश शर्मा, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर , रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और दीपक चाहर.

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम: ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर.

टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, इशान किशन, लोकेश राहुल, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा.

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 04, 2023 01:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें