Ranji Trophy 2022 live: रणजी ट्राफी में दिल्ली के सलामी बल्लेबाज ध्रुव शौरी ने कमाल कर दिया है। उन्होंने असम के खिलाफ 252 रनों की शानदार पारी खेली और अपनी टीम को एक मजबूत स्थिति में पहुंचाया। ध्रुव के इस दोहरे शतक के दम पर दिल्ली की टीम ने पहली पारी में 10 विकेट के नुकसान पर 439 रन बना लिए हैं। Dhruv Shorey के अलावा दिल्ली का कोई दूसरा बल्लेबाज फिफ्टी भी नहीं बना पाया।
और पढ़िए – ‘बाबर आजम हमारा कप्तान है और रहेगा…’, पाकिस्तान की हार के बाद शाहीन अफरीदी के बयान ने मचा दी सनसनी
Dhruv Shorey ने 34 चौके और 2 छक्के लगाए
Dhruv Shorey ने 252 रन बनाने के लिए 315 गेंदें लीं। इस दौरान उन्होंने 34 चौके और 2 छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 80 का रहा, जो टेस्ट फॉर्मेट में बढ़िया माना जाता है। Dhruv Shorey एक छोर पर नाबाद रहे, जबकि दूसरी तरफ से दिल्ली के सभी खिलाड़ी आउट हो गए। ध्रुव के अलावा वैभव रावल ने 43 रनों का योगदान दिया।
End Innings: Delhi – 439/10 in 110.1 overs (Harshit Rana 24 off 26, Dhruv Shorey 252 off 317) #ASMvDEL #RanjiTrophy
---विज्ञापन---— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 21, 2022
और पढ़िए –Impact Player Rule को लेकर BCCI ने दिया ये बड़ा अपडेट…जानकर खुश हो जाएंगे फैंस
Dhruv Shore का क्रिकेट करियर
ध्रुव शौरी ने अभी तक 44 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 2861 रन बनाए। वह 14 फिफ्टी, जबकि 7 शतक लगा चुके हैं। उनका हाई स्कोर 145 था, जो अब नाबाद 252 हो गया है। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 48.49 के ऐवरेज से रन बनाए हैं। वह 343 चौके, जबकि 23 छक्के भी लगा चुके हैं।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By