---विज्ञापन---

Rahul Dravid ने Ishan Kishan की वापसी पर दिया अपडेट, कैसे होगी टीम में वापसी?

Rahul Dravid On Ishan Kishan: टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड ने बताया कि कैसे होगी ईशान किशन की टीम में वापसी।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Feb 5, 2024 18:04
Share :
Rahul Dravid reaction Ishan Kishan return team india india vs england
राहुल द्रविड ने ईशान किशन की वापसी पर दिया जवाब Image Credit: Social Media

Rahul Dravid On Ishan Kishan: भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज में दोनों टीमें अभी तक 1-1 मैच जीत चुकी है। सीरीज का पहला मैच इंग्लैंड ने जीता तो भारतीय टीम ने दूसरे मैच में वापसी करते हुए शानदार जीत हासिल की। इस टेस्ट सीरीज से टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को बाहर रखा गया है। अभी तक उनकी वापसी पर कोई अपडेट सामने नहीं आया है। हालांकि फैंस जानना चाहते हैं कि फिलहाल ईशान किशन कहा हैं और कब उनकी टीम इंडिया में वापसी होगी। जिसके बाद अब एक बार फिर से टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड ने ईशान किशन की वापसी को लेकर बड़ी बात कही है।

राहुल द्रविड की ईशान किशन को चेतावनी!

विशाखापट्टनम टेस्ट मैच में टीम इंडिया की शानदार जीत हुई। इस मैच को जीतने के बाद टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड ने ईशान किशन की वापसी को लेकर मीडिया के सामने बताया कि ईशान किशन को टीम में वापसी के लिए नियमित रूप से क्रिकेट खेलने की जरुरत है। ईशान को लगातर खेलना होगा। इसके अलावा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) भी लगातार ईशान किशन के साथ संपर्क में हैं।

---विज्ञापन---

लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे ईशान किशन

ईशान किशन को आखिरी बार टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई दिसंबर 2023 में टी20 सीरीज में खेलते हुए देखा गया था। इसके बाद साउथ अफ्रीका के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज के लिए ईशान किशन को टीम में शामिल किया गया था। लेकिन ईशान किशन ने मानसिक तनाव के चलते इस टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया था। इसके बाद से ही ईशान किशन टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। फैंस को उम्मीद थी कि ईशान किशन को इंग्लैंड के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है लेकिन इस सीरीज के लिए टीम में केएस भरत को चुना गया।

अनुशासनहीनता करने की आई थी खबरें

टीम इंडिया से ईशान किशन के बाहर होने के बाद कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि ईशान किशन को टीम में अनुसाशनहीनता करने के लिए बीसीसीआई की तरफ से सजा दी गई है। रिपोर्ट्स में कहा गया था कि ईशन किशन का ज्यादा ध्यान फ्रेंचाइजी क्रिकेट पर है। जिसके लिए उनको टीम से बाहर रखा गया है।

वहीं इसके बाद कोच राहुल द्रविड ने मीडिया के सामने इन सभी खबरों को खारिज कर दिया था। इसके अलावा राहुल द्रविड ने ईशान किशन को रणजी ट्रॉफी में खेलने की सलाह भी दी थी लेकिन इसके बाद भी ईशान किशन रणजी ट्रॉफी खेलने नहीं पहुंचे थे। अब एक बार फिर से ईशान किशन का मुद्दा गरमाने लगा है। जिसको लेकर कोच राहुल द्रविड ने सबकुछ साफ कर दिया है।

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG : Jasprit Bumrah कैसे फेंक लेते हैं सटीक यॉर्कर, मैच के बाद गेंदबाज ने बताया राज

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: इंग्लैंड की हार के बाद सोशल मीडिया पर उड़ा ‘बैजबॉल’ का मजाक, यूजर्स ले रहे मजे

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: भारत की जीत पर दिग्गजों का रिएक्शन, सचिन-जाफर ने बताया जीत का कारण

 

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Feb 05, 2024 05:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें