PSL 2023: पाकिस्तान सुपर लीग में पेशावर जाल्मी और लाहौर कलंदर्स के बीच खेले जा रहे मुकाबले में पेशावर जाल्मी ने शानदार शुरुआत की है। पेशावर के बल्लेबाज शेम अयूब ने शानदार बल्लेबाजी की।
शेम अयूब ने मारा चौका और छक्का
पेशावर जाल्मी के ओपनर शेम अयूब ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 68 रनों की पारी खेली। शेम अयूब ने मैच के दूसरे ही ओवर में हारिस रोफ को टारगेट पर लिया,पहले उन्होंने रोफ की गेंद पर शानदार छक्का लगाया, उसके बाद अगली ही गेंद पर जबरदस्त चौका लगाया। जिससे रोफ अपनी लेंथ लाइन ही भूल गए।
This is how @SaimAyub7 greeted Rauf 🥵#HBLPSL8 | #SabSitarayHumaray | #PZvLQ pic.twitter.com/vugbZrn4TJ
---विज्ञापन---— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) March 7, 2023
और पढ़िए – WTC Final में एक साथ खेल सकते हैं KL Rahul और शुभमन गिल, रिकी पोंटिंग ने सुझाया बेहतरीन तरीका
शेम अयूब ने लगाया जबरदस्त अर्धशतक
शेम अयूब ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली, इस दौरान उन्होंने 8 शानदार चौके और 3 जबरदस्त छक्के लगाए। इस दौरान उनका औसत 188.89 का रहा।
बड़े स्कोर की तरफ पेशावर जाल्मी
बाबर आजम की कप्तानी वाली पेशावर जाल्मी बडे़ स्कोर की तरफ बढ़ती हुई नजर आ रही है। पेशावर की तरफ से शेय अयूब और कप्तान बाबर आजम ने बड़ी पारियां खेली।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें