Saturday, June 3, 2023
- विज्ञापन -

Latest Posts

WTC Final में एक साथ खेल सकते हैं KL Rahul और शुभमन गिल, रिकी पोंटिंग ने सुझाया बेहतरीन तरीका

WTC Final 2023 में भारतीय टीम की तरफ से प्लेइंग 11 में केएल राहुल और शुभमन गिल कैसे खेल सकते हैं इसका तरीका रिकी पोंटिंग ने बताया है।

WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में तीन महीने से भी ज्यादा का समय बचा है लेकिन अभी से इसे लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। ओवल में खेले जाने वाले इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अपना टिकट पक्का कर लिया है वहीं भारतीय टीम भी लगभग इसके लिए सिलेक्ट हो ही गई है। ऐसे में टीम इंडिया के कांबिनेशन को लेकर रिकी पोंटिंग ने बड़ा बयान दिया है।

अगर भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचती है तो उसके लिए सबसे बड़ी परेशानी केएल राहुल और शुभमन गिल में से किसी एक को चुनने को लेकर होगी। एक तरफ शुभमन गिल हैं जिन्हें इंग्लैंड में टेस्ट का अनुभव नहीं हैं वहीं दूसरी ओर केएल राहुल है जिनका फॉर्म खराब चल रहा है। ऐसे में ऑस्ट्र्लियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग ने भारतीय टीम की दुविधा खत्म कर दी है।

और पढ़िए – IND vs AUS: अहमदाबाद टेस्ट के लिए बल्लेबाजी की तैयारी कर रहे Nathan Lyon, अश्निन और अक्षर से की विशेष मांग

रिकी पोंटिंग ने दिया शानदार सुझाव

ऑस्ट्र्लिया के दिग्गज खिलाड़ी के मुताबिक केएल राहुल और शुभमन गिल दोनों को भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में खेलना चाहिए और इसे लेकर उन्होंने एक प्लान भी बताया है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि -केएल राहुल जैसा बल्लेबाज जो टीम से बाहर हुआ है और शुभमन गिल की टीम में वापसी हुई है, दोनों ही खिलाड़ी काफी टेस्ट मैच खेल चुके हैं। आप इन दोनों को एक साथ प्लेइंग इलेवन में रख सकते हैं। शुभमन पारी का आगाज रोहित के साथ कर सकते हैं, जबकि केएल राहुल को बैटिंग ऑर्डर में थोड़ा नीचे भेजा जा सकता है।’

- विज्ञापन -

और पढ़िए – IND vs AUS: चेतेश्वर पुजारा के पास MS Dhoni को पछाड़ने का सुनहरा मौका, बस करना होगा ये काम

उन्होंने ये भी कहा कि -‘हम लंदन के बारे में एक चीज जानते हैं कि गेंद काफी देरी के लिए स्विंग होती है। और अगर कंडीशन्स ऐसी रहती हैं, तो पूरे दिन गेंद स्विंग हो सकती है।’ पोंटिंग का मानना है कि भारत के लिए इन दोनों का साथ प्लेइंग इलेवन में खेलना बढ़िया विकल्प हो सकता है। हालांकि भारतीय टीम मेनेजमेंट उनकी ये बात मानेगा कि नहीं ये तो वक्त ही बताएगा।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

Latest Posts

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -