नई दिल्ली: एशिया कप 2022 में पहले मुकाबले में ही टीम इंडिया द्वारा पाकिस्तान को पांच विकेट से हराने पर पीएम मोदी समेत अन्य राजनेताओं ने टीम इंडिया को बधाई दी। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा टीम इंडिया ने आज के एशिया कप 2022 मैच में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया। टीम ने शानदार कौशल और धैर्य का परिचय दिया। जीत पर उन्हें बधाई।
A perfect way to start the T20 World Cup…Deepawali begins 🙂
What a cracking innings by @imVkohli.
Congratulations to the entire team. #ICCT20WorldCup2022
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) October 23, 2022
वहीं, गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा एशिया कप में टीम इंडिया की शानदार शुरुआत। यह एक ऐसा नेल बाइटिंग मैच था। इस शानदार जीत के लिए पूरी टीम को बधाई।
What a thriller of a match against Pakistan!
One of the greatest victories under pressure. Well done, #TeamIndia
Best of luck for the matches ahead.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 23, 2022
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा क्या रोमांचक मैच है! अच्छा खेला, टीम इंडिया खेलों की सुंदरता यह है कि यह देश को कैसे प्रेरित और एकजुट करता है – बहुत खुशी और गर्व है।
जीतने की आदत जो है…
आप पर गर्व है #TeamIndia!
जय हो…
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) October 23, 2022
सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा कि अद्भुत विजय! भारतीय क्रिकेट टीम ने आज अद्वितीय प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को हराकर एशिया कप में अपने सफर का शानदार शुभारंभ किया है। हार्दिक बधाई टीम इंडिया! विजय का यह क्रम अनवरत चलता रहे, यही कामना है। जय हो!
#WATCH | Celebration mood in Jammu as team India beat Pakistan by 4 wickets in #ICCT20WorldCup2022 pic.twitter.com/JOAxeUmQRz
— ANI (@ANI) October 23, 2022
टीम इंडिया को सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर बधाई दी। लोगों ने कहा टीम इंडिया ने यह दिवाली का तोहफा दिया है। भारत ने एशिया कप 2022 में पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 19.5 ओवर में 147 रन बनाए।
भारत की ओर से विराट कोहली ने 35 रन, रवींद्र जडेजा ने 29 गेंदों में 35 रन और हार्दिक पांड्या ने 17 गेंदों में 33 रन की नाबाद पारी खेली। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद नवाज ने तीन और नसीम शाह ने दो विकेट लिए। भारत को जीत के लिए आखिरी तीन ओवरों में 32 रन की जरूरत थी और भारतीय बल्लेबाजों ने दो गेंद रहते यह लक्ष्य हासिल कर लिया।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें