---विज्ञापन---

INDW vs AUSW: लिचफील्ड और हीली ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 338 रन

India Women vs Australia Women, 3rd ODI 2024: तीसरे वनडे मुकाबले में मेहमान महिला टीम ऑस्ट्रेलिया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट के नुकसान पर 338 रन बनाने में कामयाब हुई है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jan 2, 2024 18:08
Share :
Phoebe Litchfield Alyssa Healy India Women vs Australia Women
लिचफील्ड और हीली। (Social Media)

India Women vs Australia Women, 3rd ODI 2024: भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला आज (दो जनवरी) वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस रोमांचक मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम निर्धारित ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 338 रन बनाने में कामयाब हुई है। टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए फीबी लिचफील्ड ने 119 रन की सर्वाधिक शतकीय पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 16 चौके और एक बेहतरीन छक्का निकला।

लिचफील्ड के बाद टीम की दूसरी सर्वोच्च स्कोरर कप्तान एलिसा हीली रहीं। हीली ने 85 गेंदों का सामना करते हुए 82 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके एवं तीन बेहतरीन छक्के निकले। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा तीसरी सर्वोच्च स्कोरर एशले गार्डनर रहीं। गार्डनर ने छठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंद में 30 रन का योगदान दिया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- SA के डेविड बेडिंगहम ने क्यों लीग से वापस लिया नाम? सेंचुरियन टेस्ट में बल्ले से भारत को किया था परेशान

भारत की तरफ से इस मुकाबले में सबसे सफल गेंदबाज श्रेयंका पाटिल रहीं। पाटिल ने इस मुकाबले में कुल 10 ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 57 रन खर्च कर सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त कीं। उनके अलावा अमनजोत कौर ने दो और दीप्ति शर्मा एवं पूजा वस्त्राकर ने क्रमशः एक-एक विकेट चटकाए।

लिचफील्ड और हीली के नाम जुड़ा खास रिकॉर्ड:

तीसरे वनडे मुकाबले में मेहमान टीम के लिए पारी का आगाज लिचफील्ड और हीली ने किया। इस दौरान दोनों महिला बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 28.5 ओवरों में 189 रन की शतकीय साझेदारी हुई। इसके साथ ही भारत के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड इन दोनों खिलाड़ियों के नाम दर्ज हो गया है।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Jan 02, 2024 06:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें