नई दिल्ली: आईपीएल 2023 के तहत शुक्रवार को मोहाली में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने इतनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की कि दर्शकों के रौंगटे खड़े हो गए। ओपनिंग करने उतरे काइल मेयर्स ने पंजाब किंग्स के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। उन्होंने ताबड़तोड़ शुरुआत करते हुए 24 गेंदों में 7 चौके-4 छक्के ठोक 225 की स्ट्राइक रेट से कुल 54 रन जड़े। इस दौरान उन्होंने एक से एक गगनचुंबी छक्के ठोके, जिन्हें देख उनकी टीम के खिलाड़ी भी दंग रह गए।
LSG खिलाड़ी रह गए हैरान
एक ऐसा ही नजारा तीसरे ओवर के दौरान देखने को मिला। पंजाब किंग्स के गेंदबाज गुरनूर बराड़ जैसे ही इस ओवर की तीसरी गेंद डाली, मेयर्स ने बाजुएं खोलीं और मिडविकेट के ऊपर से गगनचुंबी छक्का ठोक होश उड़ा डाले। ये छक्का इतना बेहतरीन था कि डगआउट में बैठे LSG खिलाड़ी भी हैरान रह गए। रवि बिश्नोई, जयदेव उनादकट समेत टीम के सपोर्ट स्टाफ का रिएक्शन देखते ही देखते वायरल हो गया।
It's Diwali in Mohali, courtesy Kyle Mayers 🔥🎇🎆#IPLonJioCinema #TATAIPL #PBKSvLSG pic.twitter.com/1MLi05NlBj
— JioCinema (@JioCinema) April 28, 2023
---विज्ञापन---
बडोनी, स्टोइनिस और पूरन का तूफान
मेयर्स के बाद आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन और दीपक हुड्डा ने शानदार पारी खेली। बडोनी ने 23 गेंदों में 3 छक्के-3 चौके ठोक 43 रन जड़े, तो वहीं स्टोइनिस ने 40 गेंदों में 6 चौके-5 छक्के कूट 72 रन ठोके। निकोलस पूरन ने 19 गेंदों में 7 चौके-1 छक्का ठोक 45 रन बनाए। वहीं दीपक हुड्डा ने 11 और क्रुणाल पांड्या ने 5 रनों का योगदान देकर टीम का स्कोर 257 रन पर पहुंचा दिया। ये आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर रहा। सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड आरसीबी के नाम दर्ज है, जिसने 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 263 रन बनाए थे।