---विज्ञापन---

AUS vs PAK, 1st Test: ऑस्ट्रेलिया ने धुरंधरों से सजी अपनी प्लेइंग XI का किया ऐलान, टी20 के कप्तान को नहीं मिला मौका

Australia Playing XI for Perth Test: पर्थ टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग XI का ऐलान कर दिया है। टीम में अनुभवी तेज गेंदबाजों का भरमार नजर आ रहा है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 13, 2023 11:23
Share :
Pat Cummins Mitchell Starc Steve Smith Australia vs Pakistan
पर्थ टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI। (Social Media)

Australia Playing XI for Perth Test: मौजूदा समय में पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। यहां ग्रीन टीम को मेजबान टीम के साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। सीरीज का आगाज 14 दिसंबर यानी कल से हो रहा है। पहले टेस्ट मुकाबले से पूर्व कंगारू टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी है। मेजबान टीम पर्थ टेस्ट में तीन पेशेवर तेज गेंदबाजों एवं एक अनुभवी स्पिनर के साथ मैदान में उतर रही है। विकेटकीपर के तौर पर एलेक्स कैरी को टीम में मौका मिला है। इसके अलावा ऑलराउंडर खिलाड़ी के तौर पर मिचेल मार्श प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं।

मैथ्यू वेड को प्लेइंग इलेवन में नहीं मिली जगह:

सीमित ओवरों के पेशेवर बल्लेबाज मैथ्यू वेड को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है। हाल ही में भारत के खिलाफ संपन्न हुए पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए उन्हें कंगारू टीम का कप्तान बनाया गया था। यहां उनकी अगुवाई में टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। यही नहीं टूर्नामेंट में वेड भी रन के लिए जूझते हुए नजर आए थे। उनकी अगुवाई में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 4-1 से शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- VIDEO: धोनी फैन के बर्थडे में बने ‘Buddy’, पहले पकड़े दोनों हाथ, फिर चेहरे पर रगड़ा केक

पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज शेड्यूल:

पहला टेस्ट -14 से 18 दिसंबर – पर्थ – सुबह 7:50 बजे IST

दूसरा टेस्ट – 26 से 30 दिसंबर – मेलबर्न – सुबह 05:00 बजे IST

तीसरा टेस्ट – 03 से 07 जनवरी – सिडनी – सुबह 05:00 बजे IST

पर्थ टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग इलेवन:

डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन और जोश हेजलवुड।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 13, 2023 11:05 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें