आईसीसी वनडे विश्व कप का महापर्व खत्म हो गया है। विश्व कप खत्म होने के बाद कई टीमों के लिए सीरीज का भी ऐलान हो गया है। पाकिस्तान को अगले महीने से टेस्ट सीरीज खेलना है। इसके लिए आज स्क्वाड का ऐलान किया गया है। विश्व कप से बाहर होने के बाद पाकिस्तान टीम पूरी तरह से बदल गई है। पाकिस्तान ने कप्तान से लेकर कई खिलाड़ियों को भी बदल दिया गया है। चलिए आपको बताते हैं पाकिस्तान की नई क्रिकेट टीम में किन-किन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
🚨 JUST IN: Pakistan have announced the squad for Shan Masood's first assignment as Test captain.
---विज्ञापन---Details 👇https://t.co/Wf10mZQ8AS
— ICC (@ICC) November 20, 2023
---विज्ञापन---
शान मसूदी की कप्तानी में पहली सीरीज
पाकिस्तान को अगले महीन के 14 तारीख से टेस्ट सीरीज खेलना है। इस टेस्ट के लिए पीसीबी ने स्क्वाड का ऐलान किया है। इस स्क्वाड में 18 खिलाड़ियों के नाम का अनाउंस किया गया है। बता दें कि बाबर आजम के कप्तानी छोड़ने के बाद शान मसूद की कप्तानी में यह पहली सीरीज खेली जाएगी। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज सईम अयूब और दाएं हाथ के तेज गेंदबाज खुर्रम शहजाद का तीन मैचों की श्रृंखला के लिए पहली बार चयन किया गया है।
Virat Kohli put on a magical display at #CWC23 🌟
More ➡️ https://t.co/vOK9p7ZFB3 pic.twitter.com/TmNQqrWJe1
— ICC (@ICC) November 20, 2023
ये भी पढ़ें:- World Cup में हार के बाद बदल जाएंगे टीम इंडिया के कोच, ये 2 दिग्गज बन सकते हैं अगले Head Coach?
कई खिलाड़ियों की हुई वापसी
अयूब ने कायद-ए-आजम ट्रॉफी 2023-24 में चार मैचों में 553 रन बनाए, जिसमें तीन शतक शामिल हैं। शहजाद एक ही टूर्नामेंट में आठ मैचों में 36 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा ऑलराउंडर फहीम अशरफ लगभग एक साल के अंतराल के बाद टेस्ट मैदान में वापस आ गए हैं। उन्होंने आखिरी बार दिसंबर 2022 में पाकिस्तान के लिए सफेद रंग में खेला था। तेज गेंदबाज मीर हमजा और मोहम्मद वसीम अन्य खिलाड़ी हैं जो अपनी वापसी भी चिह्नित करते हैं।
ये भी पढ़ें:- कौन बनेगा रोहित शर्मा का उत्तराधिकारी? ये पांच खिलाड़ी बन सकते हैं टीम इंडिया के नए कप्तान
पाकिस्तान का स्क्वाड
शान मसूद (कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, हसन अली, इमाम-उल-हक, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, नोमान अली , सईम अयूब, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), सऊद शकील और शाहीन शाह अफरीदी।