---विज्ञापन---

Pakistan Team में हुआ बड़ा उलटफेर, चीफ सेलेक्टर वहाब रियाज ने लिया एक्शन, कर दिया खेल…

पाकिस्तान क्रिकेट टीम में एक के बाद एक खेल हो रहा है। पाकिस्तान के चीफ सेलेक्टर वहाब रियाज ने एक बार फिर से बड़ा खेल कर दिया है।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Dec 3, 2023 10:02
Share :
Pakistan Team Upset Chief selector Wahab Riaz sacked advisor Salman Butt
पाकिस्तान क्रिकेट टीम।

Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान क्रिकेट टीम में आईसीसी विश्व कप 2023 के बाद से एक के बाद एक खेल हो रहा है। पाकिस्तान को विश्व कप में बुरी तरह टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था, इसके बाद से पाकिस्तान टीम में जैसे भूचाल आ गया है। पाकिस्तान के चीफ सेलेक्टर वहाब रियाज ने एक दिन पहले ही पूर्व क्रिकेटर सलमान बट को सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया था। इसके बाद वहाब की खूब आलोचना होने लगी। आलोचकों के दबाव में आकर वहाब ने कठोर कदम उठाया है।

ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: ड्रीम 11 में इन 5 खिलाड़ियों को जरूर करें शामिल, आज ही हो जाएंगे मालामाल!

2010 में फंसे थे सलमान बट

बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सलमान बट साल 2010 में स्पॉट फिक्सिंग में फंसे चुके हैं। इसके कारण से उनका क्रिकेट करियर तो खत्म हुआ ही साथ ही 5 साल की जेल की सजा भी काटनी पड़ी थी। चीफ सेलेक्टर वहाब रियाज ने उन्हीं सलमान बट को टीम का सलाहकार बना दिया था, इससे फैंस नाराज हो गए और वहाब की खूब आलोचना करने लगे। वहाब ने फौरन आलोचकों के दबाव में कठोर एक्शन लिया और सलमान बट को उसके पद से बर्खास्त कर दिया। वहाब ने खुद ही सलमान बट को सलाहकार बनाया था, लेकिन उन्होंने खुद एक दिन बाद ही सलाहकार सलमान बट को पद से बर्खास्त कर दिया है। इससे पाकिस्तान क्रिकेट टीम में बड़ा भूचाल आ गया है।

ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: प्लेइंग इलेवन से इन 3 खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता! कौन 3 होंगे शामिल?

यहां पढ़ें सलमान का क्रिकेट करियर

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सलमान बट ने पाकिस्तान के लिए 33 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 30.47 की औसत से 1889 रन बनाए हैं। उन्होंने 78 वनडे मैच भी खेले हैं, जिसमें 36.33 की औसत से 2725 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने कुल 24 टी-20 मैचों में 28.33 की औसत से 595 रन बनाए हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि सलमान बट आईपीएल भी खेल चुके हैं। साल 2008 में वह कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के हिस्सा थे। उन्होंने कोलकाता के लिए 7 आईपीएल मैच खेले, जिसमें उन्होंने 193 रन बनाए हैं। स्पॉट फिक्सिंग में फंसने के बाद साल 2008 से साल 2015 तक उन्हें जेल में काटना पड़ा। फिर उन्होंने 2016 में घरेलू क्रिकेट वापसी की थी, लेकिन दोबारा इंटरनेशनल मैच खेलने का मौका नहीं मिला।

HISTORY

Written By

Abhinav Raj

First published on: Dec 03, 2023 10:02 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें