India vs Australia Probable Playing 11: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत पहले ही 4 में से 3 मुकाबले को अपने नाम कर सीरीज पर कब्जा जमा चुका है। ऐसे में अगर भारत आज भी मैच जीत जाता है, तो ऑस्ट्रेलिया की सीरीज में बुरी तरह हार होगी। वैसे तो पिछले मुकाबले में खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया था, बावजूद इसके आज के मैच में 3 खिलाड़ियों का टीम से पत्ता कट सकता है।
✈️ Touchdown Bengaluru! #TeamIndia are here for the 5⃣th & final #INDvAUS T20I 👌👌@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/Do8dCnpkuF
---विज्ञापन---— BCCI (@BCCI) December 2, 2023
ये भी पढ़ें:- ‘उन्होंने हमें लड्डू खिलाया..’ विदेशी कोचों के वसीम अकरम ने लिए मजे, जमकर की आलोचना
इन 3 खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया वापसी करने की सोच से उतरेगा, लेकिन यह इतना आसान काम नहीं होगा। भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव कर सकते हैं। आज के मैच से 3 खिलाड़ियों का पत्ता कट सकता है, जिसमें रुतुराज गायकवाड़, अक्षर पटेल और आवेश खान हैं। रुतुराज इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं फिर भी उन्हें आज के मैच से बाहर किया जा सकता है, ताकि अन्य खिलाड़ियों को मौका मिल सके।
It's the same duo again 😎
Matthew Short departs for 22.
Follow the Match ▶️ https://t.co/iGmZmBsSDt#TeamIndia | #INDvAUS | @IDFCFIRSTBank https://t.co/D5XY9vY2qp
— BCCI (@BCCI) December 1, 2023
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: चिन्नास्वामी में खेला जाएगा रोमांचक मैच, कैसा रहेगा बेंगलुरु का मौसम? IMD की भविष्यवाणी
किन खिलाड़ियों को मिलेगी जगह
अक्षर पटेल ने भी पिछले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया था। अक्षर पटेल की शानदार गेंदबाजी के कारण उन्हें मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया था। इसके अलावा आवेश खान ने भी अपनी गेंदबाजी की धार दिखाई थी, फिर इन खिलाड़ियों को आज बाहर किया जा सकता है, ताकि अन्य खिलाड़ियों को मौका मिल सके। बता दें कि इन 3 खिलाड़ियों को बाहर कर शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर और अर्शदीप सिंह को टीम में शामिल किया जा सकता है। अर्शदीप को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौका दिया गया था, लेकिन वह कुछ खास कमाल नहीं कर सके, ऐसे में उन्हें फिर से प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।