नई दिल्ली: पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज सरफराज अहमद ने दूसरे टेस्ट के आखिरी दिन गदर मचा दिया। पाकिस्तान को मिले 319 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे सरफराज ने छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए खतरनाक बल्लेबाजी की। उन्होंने एक के बाद एक कई दमदार शॉट खेल न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी। सरफराज ने दूसरी पारी में इतना खतरनाक छक्का ठोका कि न्यूजीलैंड के खेमे में सनसनी मच गई। ये नजारा 64वें ओवर में देखने को मिला।
ब्रेसवेल की गेंद पर जड़ा खतरनाक छक्का
पहली गेंद डालने के बाद जैसे ही माइकल ब्रेसवेल ने दूसरी गेंद डाली, सरफराज मानो पहले से ही तैयार बैठे थे। उन्होंने घुटना मोड़ा, बल्ला घुमाया और स्लॉग स्वीप में इतना खतरनाक छक्का कूटा कि स्टेडियम तालियों से गूंज उठा।
Slog-swept for a maximum! 💥@SarfarazA_54 on the move after tea 🏏#PAKvNZ | #TayyariKiwiHai pic.twitter.com/dQLJT4G8zK
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) January 6, 2023
---विज्ञापन---
कराची के नेशनल स्टेडियम में बैठे नन्हे फैंस भी सरफराज के इस छक्के को देख खुश हो गए। वे स्टेंड्स से उन्हें चीयर करने लगे। सरफराज अहमद ने पहली पारी में 78 रन जड़े थे। जबसे टीम में उनकी वापसी हुई है तबसे वह धुआंधार बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं।
पाकिस्तान को मिला 319 रनों का लक्ष्य
मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 449 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम पहली पारी में 408 रन बनाकर आउट हो गई। इसके बाद न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 277 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। पाकिस्तान को न्यूजीलैंड ने 319 रनों का टार्गेट दिया है। सरफराज अहमद शतक के करीब हैं, जबकि आगा सलमान दूसरे छोर पर डटे हैं। फिलहाल तीसरा सेशन चल रहा है और पाकिस्तान को करीब 100 रन बनाने हैं। मैच रोमांचक मोड़ पर है, देखना दिलचस्प होगा कि इस मुकाबले का क्या नतीजा निकलता है।