नई दिल्ली: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और वनडे के ओपनर इमाम उल हक नित नए कीर्तिमान गढ़ते जा रहे हैं। बुधवार को कराची में खेले गए तीसरे वनडे में दोनों बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 100 रन से ज्यादा की पार्टनरशिप की। फखर जमां के 19 रन पर आउट होने के बाद दोनों ने 108 रन जोड़े। इसी के साथ दोनों बल्लेबाजों ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। बाबर-इमाम 9वीं बार 100 रन से ज्यादा की पार्टनरशिप करने वाले पाकिस्तान के शीर्ष बल्लेबाज बन गए।
मोहम्मद यूसुफ और यूनिस खान के रिकॉर्ड की बराबरी
उन्होंने इस मामले में पाकिस्तान के दो दिग्गज बल्लेबाजों मोहम्मद यूसुफ और यूनिस खान के रिकॉर्ड की बराबरी की। यूसुफ ने इंजमाम उल हक के साथ भी 100 रन से ज्यादा की पार्टनरशिप की थी। सूची में नौ बार 100 रनों के साथ वह तीसरे स्थान पर हैं। बाबर ने जहां 54 रन बनाए तो वहीं इमाम 90 रन बनाकर आउट हुए।
Most century partnerships for a pair in ODIs for Pakistan:
9️⃣ – @ImamUlHaq12 and @babarazam258
9️⃣ – @yousaf1788 and @YounusK75 #PAKvNZ | #CricketMubarak pic.twitter.com/IUg34Nry2T— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) May 3, 2023
---विज्ञापन---
पाकिस्तान ने बनाए 287 रन
मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 287 रन बनाए। मोहम्मद रिजवान ने 32, सलमान अली ने 31, मोहम्मद नवाज ने 11, अब्दुल्लाह शफीक ने 19 और शादाब खान ने 21 रनों का योगदान दिया। न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 10 ओवर में 54 रन देकर 3 विकेट चटकाए। जबकि एडम मिल्ने ने 10 ओवर में 56 रन देकर 2 विकेट निकाले।