PAK vs NZ 1st: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 438 रन बनाए। इसके बाद न्यूजीलैंड ने अपनी पारी की शानदार शुरुआत की और दोनों ही ओपनर्स ने 183 रनों की साझेदारी की। हालांकि बाद में पाकिस्तान ने वापसी की और तीन विकेट झटक लिए। जिसमें से नौमान अली ने पहले डेवोन कोन्वे और फिर हैनरी निकेलस का शिकार किया।
नौमान अली ने गेंद से बरपाया कहर
52वें ओवर में डेवोन कॉन्वे का विकेट गंवाने के बाद टॉम लेथम ने पारी को संभाला और अपना 13वां शतक भी जड़ दिया। हालांकि 70वें ओवर में पाकिस्तान के युवा गेंदबाज अबरार अहमद ने उन्हें भी आउट कर दिया। जिसके बाद हैनरी निकोलस ने कप्तान केन विलियमसन के साथ पारी को संभालने का प्रयास किया लेकिन वे भी नौमान अली की गेंद में चकमा खा गए और आउट हो गए। दरअसल पारी के 81वें ओवर में नौमान अली ने दमदार गेंद डाली जो कि टप्पा खाने के बाद सीधे अंदर घुसने लग गई। इस पर निकोलस ने बल्ला घुमाया लेकिन इनसाइड एज लग गया और गेंद सीधे स्टंप से टकरा गई।
Chopped on! 🎯
Noman Ali gets the wicket of Henry Nicholls ☝️#PAKvNZ | #TayyariKiwiHai pic.twitter.com/Rnt9HKIibx
---विज्ञापन---— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 28, 2022
बाबर हुए अनफिट, मैदान पर कप्तान के रुप में उतरे मोहम्मद रिजवान
दूसरे दिन का खेल शुरू हुआ तो मैदान पर बाबर आजम नहीं दिखे रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें मौसमी बुखार हो गया है। ईएसपीएन क्रिक इंफो के मुताबिक बाबर की गैरमौजूदगी में टीम की प्लेइंग 11 से बाहर किए गए मोहम्मद रिजवान फिल्ड पर कप्तानी करते नजर आए और उन्होंने फिल्ड भी जमाई। हालांकि बाद में रिव्यू लेते समय अंपायर ने उन्हें रोक दिया जिसके बाद दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व कप्तान सरफराज अहमद ने ये जिम्मेदारी निभाई।
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, शान मसूद, बाबर आजम (c), सऊद शकील, सरफराज अहमद (wk), आगा सलमान, नौमान अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, अबरार अहमद, मीर हमजा
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (wk), माइकल ब्रेसवेल, टिम साउथी (c), ईश सोढ़ी, नील वैगनर, एजाज पटेल।