PAK vs NZ ODI: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज खेला जा रहा है। इस मैच का आयोजन कराची के स्टेडियम में हो रहा है। इसमें टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया और आधी पारी के समाप्त होने के बाद न्यूजीलैंड के 3 विकेट गंवा दिए हैं। पाकिस्तान की तरफ से डेब्यू कर रहे उसामा मीर ने आते ही गदर मचा दिया और केन विलियमसन को शानदार गेंद से बोल्ड कर दिया।
Kane Williamson रह गए हैरान
पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने शुरुआत में ही डेवोन कॉन्वे और फिन एलेन का विकेट गंवा दिया जिसके बाद केन विलियमसन ने पारी को संभालना चाहा। लेकिन 15वें ओवर में गेंदबाजी करने आए पाकिस्तान के युवा गेंदबाज उसामा मीर ने आते ही गदर मचा दिया और ओवर की दूसरे गेंद काफी शानदार डाली। ये गेंद स्टंप के बाहर पिच हुई फिर इसने हवा में ही टर्न लिया और एक दम उछाल मारते हुए स्टंप में घूस गई। इसे देखकर कप्तान केन विलियमसन हैरान रह गए और दो सेकंड तक पिच पर ही खड़े रहे और गेंद को समझने का प्रयास करने लगे। वहीं इस विकेट को देखकर पाकिस्तानी खेमे में खुशी की लहर छिड़ गई।
और पढ़िए – कौन लेगा जस्सी की जगह? इन 4 गेंदबाजों के भरोसे रोहित
A brilliant start to @iamusamamir's ODI career! 💫
---विज्ञापन---Kane Williamson is Usama's maiden ODI wicket 🙌#TayyariKiwiHai | #PAKvNZ pic.twitter.com/CL6KOA3GK8
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) January 9, 2023
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (c), टॉम लैथम (w), डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, हेनरी शिपली, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): फखर ज़मान, इमाम-उल-हक, बाबर आज़म (c), मोहम्मद रिजवान (w), हारिस सोहेल, आगा सलमान, मोहम्मद नवाज़, उस्मा मीर, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, हारिस रऊफ़
दोनों ही टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण सीरीज
वर्ल्ड कप इस साल भारत में हो रहा है ऐसे में न्यूजीलैंड के पास सब कांटिनेंट में अपनी टीम को परखने का सुनहरा मौका है। वहीं पाकिस्तान की टीम अपना सही कांबिनेशन तलाशने के लिए उतरेगी। इन दोनों ही टीमों के बीच सीरीज के सारे ही मैच कराची में ही होंगे ऐसे में इस शुरुआती मैच में टीम को पिच का भी हिसाब लग जाएगा। साल 2019 के वनडे विश्व कप की बात करें तो न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान से आगे थी। न्यूज़ीलैंड का सफर प्वाइंट्स टेबल में चौथे नम्बर पर रहकर खत्म हुआ था। जबकि पाकिस्तान की टीम पांचवे नंबर पर थी।
और पढ़िए – Agha Salman ने हवा में छलांग लगाकर एक हाथ से पकड़ा Finn Allen का खतरनाक कैच, देखें वीडियो
PAK vs NZ ODI: टीवी पर कैसे देखें लाइव
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले वनडे मैच को आप टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के सभी चैनल्स पर अलग अलग भाषाओं में देख सकते हैं। मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप पर भी की जाएगी।
PAK vs NZ ODI: ऑनलाइन कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज को आप सोनी लिव एप पर लाइव देख सकते हैं।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By