PAK vs ENG, World Cup 2023: पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए जद्दोजहद कर रही थी। उसी बीच न्यूजीलैंड की श्रीलंका के खिलाफ आई बड़ी जीत के बाद बाबर आजम की टीम के लिए राह बेहद मुश्किल हो गई थी। फिर भी ऑफिशियली पाकिस्तानी टीम सेमीफाइनल से बाहर नहीं हुई थी। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम लीग मैच में पाकिस्तान को कुछ ऐसा करना था जो क्रिकेट की दुनिया में असंभव सा था। वहीं अगर पाकिस्तानी टीम को चेज करना पड़ता तो यह नामुमकिन ही हो जाता। इंग्लैंड के खिलाफ ऐसा ही हुआ और जब टॉस के वक्त सिक्का उछला वहीं से ही पाकिस्तान का आगे का रास्ता तय हो गया।
पाकिस्तान वर्ल्ड कप 2023 से बाहर
पाकिस्तान की टीम पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है। अगर इस मैच को टीम इंग्लैंड के खिलाफ जीत भी जाती है तो भी बाहर हो जाएगी। ऐसा इसलिए क्योंकि समीकरण कुछ ऐसे बन गए हैं कि लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तानी टीम के लिए जो आंकड़े बने हैं वो असंभव से हो गए हैं। अगर इंग्लैंड की टीम इस मैच में 300 रन भी बनाती है तो पाकिस्तान को 6.1 ओवर में लक्ष्य हासिल करना होगा। मॉडर्न क्रिकेट में यह नामुमकिन है क्योंकि एक ओवर में सिर्फ 36 रन ही अधिकतम बन सकते हैं जब लगातार छक्के लगें।
यह भी पढ़ें:- ENG vs PAK: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, पाक टीम की उम्मीद खत्म.. दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
Babaz Azam when jos buttler decided to bat first after winning toss. 🤡🔥🔥😂✈️#PAKvsENG
---विज्ञापन---— BTS™️ (@Musktwt11) November 11, 2023
क्या हो सकता है पाकिस्तान के लिए लक्ष्य?
- अगर इंग्लैंड 20 रन बनाए- पाकिस्तान को 1.3 ओवर में जीतना होगा
- अगर इंग्लैंड 50 रन बनाए- पाकिस्तान को 2 ओवर में जीतना होगा
- अगर इंग्लैंड 100 रन बनाए- पाकिस्तान को 2.5 ओवर में जीतना होगा
- अगर इंग्लैंड 150 रन बनाए- पाकिस्तान को 3.4 ओवर में जीतना होगा
- अगर इंग्लैंड 200 रन बनाए- पाकिस्तान को 4.3 ओवर में जीतना होगा
- अगर इंग्लैंड 300 रन बनाए- पाकिस्तान को 6.1 ओवर में जीतना होगा
यह भी पढ़ें:- World Cup 2023: सेमीफाइनल में नहीं पहुंचा अफगानिस्तान, टीम के प्रदर्शन से खुश दिखे राशिद खान..भारतीय फैंस का किया धन्यवाद
the coin used for toss in Pak vs England match#PAKvsENG pic.twitter.com/leDl8UXBuT
— Sunil the Cricketer (@1sInto2s) November 11, 2023
भारत-न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल
यानी अब इस तरह से भारत और न्यूजीलैंड के बीच एक बार फिर से सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। साल 2019 में भी भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल हुआ था। अब टीम इंडिया पिछले वर्ल्ड कप का बदला लेने उतरेगी। भारतीय टीम का सेमीफाइनल न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेडे़ स्टेडियम में 15 नवंबर को खेला जाएगा। अगर पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंचती तो भारत और पाकिस्तान का सेमीफाइनल 16 नवंबर को कोलकाता के ईडेन गार्डेन्स में होता। मगर अब पाकिस्तान के लिए सभी रास्ते बंद नजर आ रहे हैं।