---विज्ञापन---

PAK vs ENG: 18 साल के Rehan Ahmed ने तोड़ दी पाकिस्तान की कमर, 5 विकेट लेकर रच दिया इतिहास, देखें वीडियो

ENG vs PAK: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच कराची में खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने दूसरी पारी में मात्र 216 रन बनाए और इंग्लैंड को अब जीत के लिए 108 रन और बनाने हैं। पाकिस्तान की पारी के दौरान इंग्लैंड की […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Dec 20, 2022 10:08
Share :
PAK vs ENG 3rd Test Rehan Ahmed
PAK vs ENG 3rd Test Rehan Ahmed

ENG vs PAK: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच कराची में खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने दूसरी पारी में मात्र 216 रन बनाए और इंग्लैंड को अब जीत के लिए 108 रन और बनाने हैं। पाकिस्तान की पारी के दौरान इंग्लैंड की तरफ से डेब्यू कर रहे रेहान अहमद ने गदर मचा दिया। मात्र 18 साल के रेहान ने पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट झटक लिए और इतिहास के पन्नों में अपना नाम शामिल कर लिया।

बाबर रिजवान समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों को किया आउट और रच दिया इतिहास

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत दमदार रही लेकिन बाद में 18 वर्षीय युवा ने उनकी हालत खराब कर दी। रेहान ने अपनी स्पिन के जाल में फंसाकर कप्तान बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जफर समेत अन्य खिलाड़ियों को आउट कर दिया। इसी के साथ वे डेब्यू मैच में पांच विकेट लेने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। उनकी उम्र मात्र 18 साल है।

और पढ़िए – ‘हम वापस आएंगे’, वर्ल्ड कप के फाइनल में मचाई तबाही, एक दिन बाद किलियन एम्बाप्पे ने किया ट्वीट

इंग्लैंड के लिए डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी

रेहान इंग्लैंड के लिए टेस्ट खेलने वाले सबसे कम उम्र के पुरुष क्रिकेटर बन गए हैं। उन्होंने सबसे कम उम्र में डेब्यू करते ही 73 साल पुराना रिकॉर्ट तोड़ दिया है।इंग्लैंड के लिए सबसे कम उम्र में डेब्यू करने का रिकॉर्ड अभी तक यह ब्रायन क्लोज के नाम था, जिन्होंने 1949 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 साल 149 दिन की उम्र में टेस्ट डेब्यू किया था।

और पढ़िए Lionel Messi Love Story: दोस्त की कजिन को दिया दिल, बचपन में मिले…फिर बिछड़े, एक हादसे ने बना दी जोड़ी

मूल रूप से पाकिस्तानी हैं रेहान अहमद

आपको बता दें कि रेहान की उम्र 18 साल 126 दिन की है।। वह मूल रूप से पाकि्स्तान से आते हैं, बताया जाता है कि उनका परिवार पाकिस्तान से इंग्लैंड चाकर वहीं बस गया। इसके बाद रेहान ने इंग्लेंड के लिए ही इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा है।

जनवरी में अंडर-19 विश्वकप खेला, दिसंबर में टेस्ट डेब्यू कर लिया

रेहान अहमद लेग स्पिनर हैं। जनवरी 2022 में वे इंग्लैंड की तरफ से अंडर-19 वर्ल्ड कप खेलने वाली टीम का हिस्सा थे। इस बड़े टूर्नाममें में रेहान ने 12 विकेट निकाले थे और इंग्लैंड को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की थी। हालांकि खिताबी मुकाबला टीम इंडिया ने जीता था।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Dec 19, 2022 05:35 PM
संबंधित खबरें