नई दिल्ली: पाकिस्तान ने शुक्रवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया। टीम में चार युवा खिलाड़ी डेब्यू करेंगे। सलामी बल्लेबाज सईम अयूब, मध्यक्रम के बल्लेबाज तैयब ताहिर, दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जमान खान और इहसानुल्लाह इंटरनेशनल डेब्यू कर रहे हैं। शीर्ष क्रम के बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक, ऑलराउंडर फहीम अशरफ, इमाद वसीम और आजम खान ने वापसी की है।
मोहम्मद हारिस के साथ ओपनिंग करेंगे सईम अयूब
इन आठ खिलाड़ियों को घरेलू सर्किट और हाल ही में खत्म हुई पाकिस्तान सुपर लीग में शानदार प्रदर्शन के दम पर T20 श्रृंखला के लिए 15 सदस्यीय टीम में नामित किया गया था। कराची में जन्मे 20 वर्षीय सईम अयूब मोहम्मद हारिस के साथ पारी की शुरुआत करेंगे। हारिस ने पाकिस्तान के लिए पांच टी20 मैच खेले हैं। पीएसएल के दौरान शानदार प्रदर्शन के बाद सैम टीम में आए हैं। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सिंध को राष्ट्रीय टी20 चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 12 मैचों में 155.22 की स्ट्राइक रेट से 416 रन बनाए। उन्होंने इस पीएसएल में पेशावर जाल्मी के लिए 165.53 के स्ट्राइक रेट से क्रम के शीर्ष पर 341 रन बनाए, जिसमें पांच अर्धशतक शामिल हैं।
और पढ़िए – IPL 2023: खिलाड़ियों के वर्कलोड को लेकर काम शुरू, Delhi Capitals मैनेजमेंट ने दिया ये बयान
🎥 Revisit the performances in domestic cricket for our four debutants, who will be in action at Sharjah Cricket Stadium today 🏏#AFGvPAK | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/mi45WHZo5F
---विज्ञापन---— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) March 24, 2023
धाकड़ अंदाज में की शुरुआत
अब्दुल्ला नंबर तीन और तैयब ताहिर नंबर चार पर बल्लेबाजी करेंगे। अब्दुल्ला ने न्यूजीलैंड में दिसंबर 2020 में अपने आखिरी मैच के साथ तीन टी20 इंटरनेशनल खेले हैं। वह चैंपियन लाहौर कलंदर्स के लिए 268 रन बनाने के बाद टीम में आए। उन्होंने दो अर्धशतक बनाए। मुल्तान सुल्तांस के खिलाफ फाइनल में उन्होंने शानदार अर्धशतक जड़ा।
Achieving the goal of representing Pakistan 🇵🇰✨
Four debutants! Let's hear from the players making their first T20I appearance today 🙌
More details ➡️ https://t.co/pCGbVg0Gyu#AFGvPAK | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/BpprChXicD
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) March 24, 2023
वहीं तैय्यब पिछले एक साल से अच्छे टच में हैं। उन्होंने अपने पीएसएल की शुरुआत 65 रनों की तूफानी पारी के साथ की और कुल 137 रन बनाए। वह जनवरी में समाप्त हुए पाकिस्तान कप के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज थे। मध्यक्रम में कप्तान शादाब खान, आजम, फहीम और इमाद शामिल हैं। इस एचबीएल पीएसएल में इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए आजम खान ने 161.14 के शानदार स्कोर के साथ 282 रन बनाए। 97 का उनका उच्चतम स्कोर नेशनल स्टेडियम कराची में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ आया। यह उनका चौथा टी-20 मैच होगा। अनुभवी तेज गेंदबाज नसीम शाह तेज गेंदबाजी की अगुआई करेंगे जिसमें युवा गेंदबाज जमान खान और इहसानुल्लाह शामिल हैं।
🔊 A discussion on bats during training 🏏#AFGvPAK pic.twitter.com/rlJxrSwWig
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) March 24, 2023
घातक बाउंसर फेंकते हैं इहसानुल्लाह
जमान पावरप्ले और डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी करते हैं। इहसानुल्लाह पाकिस्तान के लिए विश्वसनीय तेज गेंदबाज हैं जो उन्हें मिडल ओवर्स तक ले जा सकता है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने पीएसएल 8 के दौरान बल्लेबाजों को बैकफुट पर रखा। उन्होंने घातक बाउंसरों से हर विपक्षी टीम को मात दी। इहसानुल्लाह पांच विकेट लेने वाले टूर्नामेंट के पहले गेंदबाज थे और उन्होंने 22 विकेट चटकाए। वह टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे।
पहले T20I के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग XI:
सईम अयूब, मोहम्मद हारिस, अब्दुल्ला शफीक, तैय्यब ताहिर, शादाब खान (कप्तान), आजम खान (विकेटकीपर), फहीम अशरफ, इमाद वसीम, नसीम शाह, जमान खान और इहसानुल्लाह
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By