रावलपिंडी: पाकिस्तान की सीमित ओवरों की टीम के उपकप्तान शादाब खान को अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया है। वहीं बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शाहीन शाह अफरीदी, फखर जमां और हारिस रऊफ जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। हालांकि शादाब खान ने रविवार को ऐसा खुलासा किया जिससे पाकिस्तान क्रिकेट के बारे में एक बार फिर चर्चा शुरू हो गई है।
शादाब ने कहा कि बाबर आजम को टी20 सीरीज से आराम दिए जाने की जानकारी नहीं थी। रावलपिंडी में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2023) के 29वें मैच के बाद मीडिया से बात करते हुए शादाब खान ने कहा कि उन्होंने बाबर से रिपोर्ट के बारे में पूछा, लेकिन उन्हें भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी। दरअसल, सोमवार को पीसीबी की प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले ही ये खबर सामने आ गई थी कि बाबर-रिजवान समेत कुछ खिलाड़ियों को वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते आराम दिया जा सकता है। साथ ही ये भी सामने आया था कि शाहीन अफरीदी को टीम का नेतृत्व करने का काम दिया जा सकता है। हालांकि उन्हें भी आराम दिया गया है।
🚨 Pakistan squad for T20I series against Afghanistan in Sharjah 🚨#AFGvPAK | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/gzObBOQ25K
---विज्ञापन---— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) March 13, 2023
शाहीन अफरीदी से फोन पर की बात
इससे पहले रविवार को पाकिस्तानी मीडिया में खबर थी कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नजम सेठी ने शाहीन अफरीदी से टेलीफोन पर संपर्क किया और उन्हें कप्तानी की पेशकश की, जिसके लिए उन्होंने कथित तौर पर सहमति व्यक्त की थी। इसी दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पत्रकार ने शादाब खान से पूछा कि ऐसी खबरें आ रही हैं कि अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को आराम दिया जा रहा है और शाहीन शाह अफरीदी को कप्तान बनाया जा रहा है। इस पर शादाब ने उल्टा पत्रकार से ही पूछ लिया कि क्या उन्हें भी आराम दिया जा रहा है।
और पढ़िए – IND vs AUS: BCCI ने इंदौर की पिच पर लिया बड़ा फैसला, ICC को भेजा ये लैटर
Press conference of PCB Management Committee chairman Najam Sethi and chief selector Haroon Rasheed underway.
Watch live ➡️ https://t.co/VQISkivH6Q#AFGvPAK | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/j93Ggcm24s
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) March 13, 2023
ऐसी कोई बात होती तो हमें बता दिया जाता
उन्होंने कहा था कि अफगानिस्तान के खिलाफ श्रृंखला में रिजवान, बाबर या मुझे आराम दिया जा रहा है या नहीं, यह मैं आपसे सुन रहा हूं, अगर ऐसी कोई बात होती तो हमें बता दिया जाता। शादाब ने आगे कहा कि उन्होंने बाबर आजम से पूछा, उन्हें भी कुछ नहीं पता, अगर ऐसा कुछ था तो हमें बताया जाता, लेकिन इस संबंध में हमसे किसी ने संपर्क नहीं किया। शादाब का बयान सामने आने के बाद पाकिस्तान में ‘क्रिकेट की खिचड़ी’ पकने की एक बार फिर चर्चा शुरू हो गई है। अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी20 मैच 24, 26 और 27 मार्च को शारजाह में होंगे।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By