नई दिल्ली: टी-20 क्रिकेट का महाकुंभ शुक्रवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुरू हुआ। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मुकाबले में धोनी की टीम CSK को हार का सामना करना पड़ा। हालांकि एक वक्त ऐसा आया जब सीएसके ने मैच पर पकड़ बना ली थी। सीएसके के लिए डेब्यू करने वाले राजवर्धन हैंगरगेकर ने विजय शंकर को 18वें ओवर में सिर्फ 7 रन देकर आउट किया तो धोनी खुश हो गए। अब गुजरात टाइटंस को 2 ओवर में जीत के लिए 23 रन बनाने थे। जीटी के पास 5 विकेट थे, लेकिन मोमेंट टेंशन वाला था।
दीपक चाहर के ओवर में राशिद खान ने मारे चौके-छक्के
कप्तान ने अब अगला ओवर सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी दीपक चाहर से करवाया। चाहर ने दूसरी गेंद तेवतिया को डाली तो इस पर बाई के चार रन आए। इस वक्त धोनी को हल्की चोट भी लगी, लेकिन तेवतिया ने जब राशिद खान को स्ट्राइक दी तो उन्होंने पहली ही गेंद पर मैच का पासा पलट दिया। राशिद ने अपनी पहली ही गेंद पर घुटना टेका और बल्ले का मुंह खोलकर मिडविकेट के ऊपर से इतना करारा छक्का ठोका कि सब देखते ही रह गए। राशिद ने एक छक्का ठोक कप्तान हार्दिक पांड्या की पूरी टेंशन उतार दी। इसके बाद अगली ही गेंद पर राशिद ने थर्ड मैन की ओर शानदार चौका लगाकर धोनी को झटका दे दिया।
और पढ़िए – CSK vs GT: शिवम दुबे से क्यों नहीं कराई गेंदबाजी? पहले मैच में हार के बाद MS Dhoni ने दिया ये बयान
@rashidkhan_19 match winning batting 🔥🔥 #MSDhoni #TATAIPL #TATAIPL2023 #RashidKhan @GujratTitans @IPL @IPLFantasy pic.twitter.com/YMAdvdSDdl
---विज्ञापन---— Ghairat malik (@GMalik56) March 31, 2023
और पढ़िए – IPL 2023: MI और DC का बड़ा ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत की जगह
तेवतिया ने 20वें ओवर में निकाली कसर
दीपक चाहर इस ओवर में काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने 19वें ओवर में 15 रन दिए। इसके बाद रही-सही कसर राहुल तेवतिया ने 20वें ओवर में निकाल दी। तेवतिया ने दूसरी गेंद पर छक्का और तीसरी गेंद चौका ठोक टीम को तीन गेंद शेष रहते शानदार जीत दिला दी।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें