---विज्ञापन---

ODI World Cup 2023: टॉप-4 में पहुंचेगा पाकिस्तान, दिग्गज ने किया बड़ा दावा

नई दिल्ली: इस साल भारत में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को लेकर टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है। आईसीसी की ओर से जल्द ही इसके शेड्यूल का ऐलान किया जाएगा। इस बीच 2009 में पहले टी20 विश्व कप में पाकिस्तान को जीत दिलाने वाले पूर्व कप्तान यूनिस खान ने दावा किया […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jun 14, 2023 16:57
Share :
ODI World Cup 2023 Younis Khan
ODI World Cup 2023 Younis Khan

नई दिल्ली: इस साल भारत में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को लेकर टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है। आईसीसी की ओर से जल्द ही इसके शेड्यूल का ऐलान किया जाएगा। इस बीच 2009 में पहले टी20 विश्व कप में पाकिस्तान को जीत दिलाने वाले पूर्व कप्तान यूनिस खान ने दावा किया कि पाकिस्तान की टीम टॉप-4 में जगह बनाएगी। खान ने पाकिस्तान की क्षमता पर भरोसा जताया।

टीम में मैच विजेता आपको किसी भी दिन मैच जिता सकते हैं

कराची में मीडिया से बात करते हुए यूनिस ने टूर्नामेंट में सफलता के लिए टीम की क्षमता के बारे में बात करते हुए मैच विनर खिलाड़ियों पर जीत का कॉन्फिडेंस दिखाया। पूर्व कप्तान ने कहा- मुझे पूरा विश्वास है कि पाकिस्तान विश्व कप में शीर्ष चार में जगह बनाएगा क्योंकि टीम में मैच विजेता आपको किसी भी दिन मैच जिता सकते हैं। हमारे पास हमेशा की तरह अच्छे तेज गेंदबाज हैं और वे हमारी ताकत होंगे। हमें एक इकाई के रूप में खेलने की जरूरत है।

---विज्ञापन---

बाबर आजम को शांत रहने की सलाह

खान पाकिस्तान के अब तक के सबसे शानदार बल्लेबाजों में से एक हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में 10,000+ रन बनाने वाले एकमात्र पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं। पाकिस्तान बनाम भारत खेल के बारे में बात करते हुए खान ने बाबर आजम को शांत रहने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा- भारत के खिलाफ मैच हमेशा दबाव का खेल रहा है। बाबर को भारत के खिलाफ जीतने के लिए प्लान ए और बी बनाने की जरूरत है। पाकिस्तान ने वनडे विश्व कप में भारत को कभी नहीं हराया है। 2021 में उसने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ जीत हासिल की थी।

15 अक्टूबर को हो सकता है इंडिया-पाकिस्तान मैच

पाकिस्तान अपने ग्रुप चरण के मैच पांच स्थानों पर खेलेगा। कहा जा रहा है कि इंडिया-पाकिस्तान मैच का आयोजन 15 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में किया जा सकता है। जो दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। इसमें 1,32,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

First published on: Jun 14, 2023 04:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें