ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप इस साल भारत में खेला जाना है। इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। आपको बता दें कि टीम इंडिया इस वक्त एशिया कप में हिस्सा ले रही है। जहां उन्होंने सुपर 4 राउंड में अपनी जगह बना ली है। इस टूर्नामेंट को वर्ल्ड कप की तैयारियों के नजरिए से काफी अहम माना जा रहा है। वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के सामने कई बड़ी चुनौतियां है, जिन्हें वे इस टूर्नामेंट के दौरान सुलझाना चाहेंगे। आइए वर्ल्ड कप से पहले एक नजर उन चुनौतियों पर डालें जो वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को परेशान कर सकती है।
इंजरी ने किया परेशान
भारत ने साल 2011 में अपना आखिरी वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। उस साल यह टूर्नामेंट भारत में ही खेला गया था। ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि टीम इंडिया एक बार फिर से अपने होम ग्राउंड पर इस टूर्नामेंट को जीत सकती है, लेकिन इस साल चुनौतियां बहुत अलग है। टीम इंडिया में तीन मुख्य खिलाड़ी ऐसे हैं जो लंबे इंजरी ब्रेक के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। उन खिलाड़ियों में जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर का नाम शामिल है। इन खिलाड़ियों के फॉर्म को लेकर अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है, वहीं इन तीनों का प्लेइंग 11 में शामिल होना भी लगभग तय ही माना जा रहा है। ऐसे में वर्ल्ड कप के वक्त ये खिलाड़ी फ्लॉप साबित होते हैं तो टीम इंडिया के लिए एक बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है।
पेस अटैक के सामने कमजोर टॉप ऑर्डर
व्हाइट बॉल क्रिकेट में पिछले कुछ सालों में देखा गया है कि टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर पेस अटैक के सामने कमजोर रहा है। मैच के शुरुआती ओवरों में नई गेंद के साथ जब गेंदबाज गेंद को स्विंग कराते हैं तब टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। रोहित शर्मा और शुभमन गिल को इस समस्या का कोई समाधान ढूंढना होगा। यह बल्लेबाज अगर शुरुआत को कुछ ओवर संभल कर खेल ले अपने विकेट को बचा ले, तब वे आने वाले ओवरों में मैच को तेजी बढ़ा सकते हैं। ऐसे में इन बल्लेबाजों को इस बात पर ध्यान देने की जरूरत है।
ODI वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी